भगवान श्री परशुराम जी के प्रगटोत्सव के अवसर पर जिले में 27 अप्रैल से 07 मई तक होगें विभिन्न आयोजन

नरसिंहपुर – आगामी 30 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जी के प्रगटोत्सव पर जिले में विभिन्न आयोजन 27 अप्रैल से आरंभ होकर 07 मई तक चलेगें यह जानकारी सर्व ब्राह्मण सभा के जिला संयोजक नगेन्द्र त्रिपाठी ने दी, श्री त्रिपाठी ने जिले के सभी प्रमुख स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों के बारे बतलाया कि 27 अप्रैल को सायं 7 :00 से नरसिंहपुर के सुभाष पार्क मेन रोड पर सुप्रसिद्ध बुंदेली लोकगीत गायक कविता शर्मा प्रसिद्ध लोकगीत- “आगड बंम बागड बंम, दोना काय ने लाये” …. द्वारा भजन एवं लोकगीतों की प्रस्तुति होगी, इसके बाद 29 अप्रैल को श्रीधाम(गोटेगांव) में प्रातः 11:00 बजे से स्टेडियम में पूजनोपरांत वृद्धों, मंदिर के सम्मानीय पुजारीगणों, प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान एवं भोजन होगा, इसी दिवस सायं 4:00 बजे से चीचली के मंगलभवन में पूजनोपरांत, कक्षा पांचवी, आठवीं के विद्यार्थियों का प्रतिभासम्मान समारोह एवं भोजन रखे गये हैं, 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के पावन पुनीत अवसर पर प्रातः सभी स्थानों गाडरवारा(स्थान-खकरिया वाले दादाजी का मंदिर ) चीचली, सालेचौका(स्थान-निवास पं श्री पराग तिवारी ) बारहाबडा(स्थान-खेरापति माता मंदिर ) साईखेडा(स्थान-बंजारी माता मंदिर ) , तेंदूखेडा, डोभी, करेली,आमगांव बडा, नरसिंहपुर,सिंहपुर,श्रीधाम आदि स्थानों पर भगवान श्री परशुराम जी का बिधिवधान से पूजन अर्चन होगा, इसी दिन बरमान में सायंकाल 4:00 बजे से पुलिस चौकी प्रांगण से नर्मदातट तक शोभायात्रा मां नर्मदा एवं श्री परशुराम जी की पूजन व महाआरती उपरांत भोज रखा गया है, इसी दिन नरसिंहपुर में सायं 5:00 बजे से वाहन रैली आयोजन है जो नरसिह मंदिर से राममंदिर होते हुए बाहरी रोड से अष्टांग चिकित्सालय के समीप सम्पन्न होगी वहां पूजनोपरांत स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी इसके बाद 02 मई को आद्यगुरु शंकराचार्य जी की जयन्ती के अवसर पर गाडरवारा में सायं 3:30 बजे से शोभायात्रा एवं मंचीय कार्यक्रम रूद्र मैदान (पुराना कालेज ग़ाउड, पानी की टंकी के पास) भोजन रखे गये हैं, द 07 मई को सांईखेडा में शोभायात्रा एवं क्षेत्रीय मंदिर के सम्मानीय पुजारियों का सम्मान रखा गया है।
कार्यक्रम में सभी विप्र बधु व मातृशक्ति से अपने नगर एवं क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित का निवेदन ब्राह्मण समितियों ने किया है।