सोहागपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश
दोस्ती ही निकला दोस्त का हत्यारा ।

रिपोर्टर शेख आरिफ नर्मदापुरम/सोहागपुर
सोहागपुर। पुलिस अधीक्षक श्री गुरुकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष मिश्रा तथा एस,डी,ओ,पी श्री संजू चौहान निर्देशन में पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार करने मैं सफलता प्राप्त की । 10 दिसंबर को पुलिस को ग्राम सपनपुर मैं एक अज्ञात व्यक्ति के मृत अवस्था में शव पड़े होने की सूचना मिली सूचना पर पुलिस ने मार्ग क्रमांक 102/24 धारा 194 बी,एन,एस में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया ।
आरोपी की शीघ्र पतारसी हेतु डॉग स्क्वाड एवं एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया एवं आवश्यक सबूत एकत्रित किये गये । अज्ञात मृत व्यक्ति की पहचान हेतू फोटो दिखाकर आसपास के ग्रामों में पतारसी की गई जो मृतक की पहचान दीपक पिता रामस्वरूप सयलवार जाति कतिया उम्र 38वर्ष निवासी ग्राम गोटीखेड़ा के रूप में हुई । जांच के दौरान मृतक के छोटे भाई अमित सयलवार ने कथन में बताया कि मेरा भाई दीपक सयलवार 8 दिसंबर को शाम करीब 7:00 बजे मेरे ही गांव के लड़के अमित इरपाचे के साथ सोहागपुर बाजार का बोलकर घर से गया था । जो 10 दिसंबर की शाम तक घर नहीं आया था। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कंचन सिंह द्वारा टीम गठित कर अपनी टीम के संदेही की तलाश पतारसी की गई, संदेही अमित इरपाचे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई संदेही अमित इरपाचे द्वारा पूर्व में हुई रंजीस का बदला लेने के लिये मृतक दीपक सयलवार के साथ लात घूसों व डंडे से मारपीट करना बताया। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अमित इरपाचे द्वारा बदले की भावना से प्रेरित होकर मृतक दीपक सयलवार की लात घूसों व डंडे से आई चोटों के कारण दीपक सयलवार की मृत्यु हो ना पाया गया। पुलिस ने अमित इरपाचे पिता कमलेश इरपाचे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गोटीखेड़ा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस हत्याकांड के खुलासे में सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह, उपनिरीक्षक आकाशदीप, प्रवीण यादव, रामेश्वर शर्मा, सहायक उप निरीक्षक वरुण सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिंह चौहान, नरेंद्र पटेल, आरक्षक गुरु पवार, सुनील उमरिया, अनिल पाल, रोहित ठाकुर, बलराम सोदे, अतुल शर्मा, चालक राहुल, अभिषेक सायबर सेल की अहम भूमिका रही ।