गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
बीएसी ने किया कपड़ो का वितरण, ग्राम सुपारी की प्राथमिक शाला मे शिक्षक संदर्भ समूह के प्रयासों से बच्चों को मिले कपड़े
बीएसी ने किया कपड़ो का वितरण, ग्राम सुपारी की प्राथमिक शाला मे शिक्षक संदर्भ समूह के प्रयासों से बच्चों को मिले कपड़े
गाडरवारा। बीते शनिवार को ग्राम सुपारी की शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक संदर्भ समूह जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दीकी के विशिष्ट प्रयासों एवं ब्लॉक समन्वयक मधुसूदन पटैल के विशेष योगदान से समूह सदस्य एवं बीएसी पवन राजोरिया द्वारा शाला के समस्त विद्यार्थियों को पेंट शर्ट एवं गर्म कपड़े उपहार स्वरूप भेंट किए गए। कपड़े प्राप्त कर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए। इस अवसर पर श्री राजोरिया ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कपड़ो का वितरण किया गया है। बच्चों को बेहतर आनंदमयी वातावरण मे शिक्षा मिले यही शिक्षक संदर्भ समूह का उद्देश्य है। इस मौक़े पर शाला प्रधानपाठक उजियार सिंह राजपूत, श्रीमति स्वाति चौहान एवं ग्रामीण जन मौजूद थे।
WhatsApp Group
Join Now