अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो गांजा जप्त

नरसिंहपुर, 30 मार्च 2025: मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गोटेगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 10 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त किया, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है।
रेलवे फाटक के पास दबोचे गए आरोपी
दिनांक 28 मार्च 2025 को थाना गोटेगांव पुलिस टीम गश्त पर थी, जब रेलवे फाटक गोटेगांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे कच्ची सड़क पर एक महिला और पुरुष संदिग्ध रूप से ट्रॉली बैग और बोरी लिए खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों ने बैग छिपाने की कोशिश की और भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
गांजा की पुष्टि के बाद हुई गिरफ्तारी
जब गवाहों के समक्ष उनकी तलाशी ली गई, तो ट्रॉली बैग और बोरी में 5-5 पैकेटों में सूखा पत्ती जैसा पदार्थ मिला। पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार किया कि यह गांजा है। परीक्षण के बाद गांजा की पुष्टि होने पर पुलिस ने तुरंत 10 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पृष्ठभूमि
- चंदन पिता गोपाल लोधी (35 वर्ष) – निवासी ग्राम पोनिया, थाना गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर
- श्रीमती रेखा पति हेमराज बाल्मीक (40 वर्ष) – निवासी ग्राम कठौतिया, थाना गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में अनु. अधिकारी पुलिस, गोटेगांव श्रीमती भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप सराफ, उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, वरिष्ठ आरक्षक पंकज, आरक्षक नितिन, आरक्षक सुमित, महिला आरक्षक दिव्यानी सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र (सायबर सेल नरसिंहपुर) एवं आरक्षक नीरज डेहरिया की अहम भूमिका रही।
जिले में जारी रहेगा अभियान
नरसिंहपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी और ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
— नरसिंहपुर पुलिस द्वारा नशामुक्ति की दिशा में एक और सख्त कदम!