अंजड़ गायत्री मंदिर में ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन की सर्वदलीय सर्व समाज की बैठक संपन्न लिए कई निर्णय
अंजड़ गायत्री मंदिर में ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन की सर्वदलीय सर्व समाज की बैठक संपन्न लिए कई निर्णय

अंजड़ से संवाददाता रवि शिमले की रिपोर्ट
अंजड़: आज नगर अंजड़ में स्थानीय गायत्री मंदिर के अंदर ताप्ती नर्मदा रेलवे समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता दामोदर अग्रवाल अध्यक्ष केंद्रीय रेलवे समिति , नगर पालिका के अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती ,पूर्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमखंडेलवाल , जिला अध्यक्ष ताप्ती नर्मदा रेलवे बड़वानी के हरिकिशन जी कुशवाहा, राजेंद्र भावसार जितेंद्र फोगला रामदास कदम की गरिमा मय उपस्थित के अंदर बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक के अंदर फैसला लिया गया कि आगामी जून महीने में यह आने वाले नवरात्र के समय के अंदर रेलवे निर्माण का भूमि पूजन जन सहयोग से करने का निर्णय लिया गया है
इस अवसर पर जितेंद्र फोगला रामदास कदम संजय गुप्ता कैलाश गंनवानी बिसन पटेल दशरथ सिंह यादव संजय मराठे सतीश धनगर रामेश्वर डाबरिया बाबूलाल जी व्यास प्रभु दलाल दवे अयूब खान, गणपत पिपलिया, मंशाराम शिमले, रतन पिपल्या, विश्वेश्वर गुप्ता शेखर गुरु आकाश लुंकड़ लक्ष्मण जमादारी कैलाश हटड़िया और सभी समाज के अध्यक्ष इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार हरिकिशन कुशवाहा ने माना अंत में सभी लोगों के लिए स्वल्प आहार का भी दिया गया