मध्य प्रदेशराज्य

आगामी त्योहारों—भगौरिया, होली, रंगपंचमी, गुड़ी पड़वा, ईद-उल-फितर को लेकर बड़वानी पुलिस सतर्क

पुलिस अधीक्षक ने ली आसूचना संकलन करने वाले पुलिस अधिकारियों की मासिक बैठक

रिपोर्टर रवि शिमले बड़वानी

डी.जे./लाउडस्पीकर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर, भड़काऊ संदेश फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

बड़वानी: आज दिनांक 28.02.2025 को पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री जगदीश डावर द्वारा आसूचना संकलन करने वाले कर्मचारियों की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बड़वानी में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी. बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान, जिविशा प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रेखा वास्के, उपनिरीक्षक सुनील रंधावा (विशेष शाखा), उपनिरीक्षक (अ.) सुभाष बघेल, सहायक उपनिरीक्षक जीवन चांदौरे (जिविशा) एवं जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कार्यरत आसूचना संकलन में लगे कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्योहारों—भगौरिया, होली, रंगपंचमी, गुड़ी पड़वा, ईद-उल-फितर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निम्नलिखित मुख्य निर्देश दिए गए-

  • भगौरिया पर्व के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था की जाए तथा महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाए।
  • होलिका दहन ऐसे स्थान पर न किया जाए जहां यातायात बाधित हो। बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन न किया जाए और इसे पारंपरिक स्थलों पर ही संपन्न कराया जाए।
  • होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाले गैर/जुलूस में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए एवं डी.जे./लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए।
  • संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और प्रमुख मस्जिदों, मंदिरों व धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए।
  • भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं।
  • शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
  • ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान यातायात प्रबंधन हेतु पार्किंग स्थलों को उचित रूप से चिह्नित किया जाए।
  • त्योहारों से पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित कर स्थानीय मुद्दों का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
     
  • सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि) पर सतत निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाए।
     
  • सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रशासन से विधिवत अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • पुलिस प्रशासन आमजन से अपील करता है कि त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!