गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

पैगाम- ए- मुस्तफा कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन ! बेटी पैदा होते है रहमत नाजिल होने लगती है – डॉक्टर रूहुल अमीन

पैगाम- ए- मुस्तफा कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन ! बेटी पैदा होते है रहमत नाजिल होने लगती है – डॉक्टर रूहुल अमीन

गाडरवारा । शक्ति चौक पर अजीमुश्शान जलसा पैगाम ए मुस्तफा कॉन्फ्रेंस, इस्लाम एवं साइंस पर तकरीर का आयोजन खुशनुमा अंदाज में सांप्रदायिक सौहार्द के साथ आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य मेहमान डॉक्टर रुहुल अमीन साहब जबलपुर ने मोहम्मद मुस्तफा की शान में नाते पाक गुनगुनाते हुए तकरीर में कहा कि रसूल अल्लाह की सुन्नत ही मेडिकल साइंस है । मंच पर प्रेक्टिकल करते हुए उन्होंने खाना खाने का, पानी पीने का, सोने का तरीका इस्लाम एवं साइंस से जोड़कर विस्तार से बताया और अमल करने को कहा । नमाज अल्लाह की इबादत है इसके साथ ही नमाज पढ़ने के लिए जो अरकान किये जाते है उससे किया किया लाभ होता है इस विषय पर विस्तार से तकरीर की गई ।

तकरीर के दौरान पूरा जलसा परिसर सुब्हान अल्लाह , नाराए तकबीर अल्लाहो अकबर के नारो से गूंजता रहा । उन्होंने आगे बताया की बेटियों के पैदा होते ही घरों में रहमत नाजिल होने लगती है । जबलपुर से आए हुए मौलाना चांद कादरी, करामत अली ने मोहम्मद मुस्तफा एवं गोसे पाक की शान में तकरीर की । जलसा कार्यक्रम में हाफिज वकील अहमद साहब जबलपुर, हाजी बाबा रोनक अली, जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज जुबेर आलम एवं उलमाए इकराम, शहर के हाजी, नात पढ़ने वाले मंच पर रौनक अफरोज थे ।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने शिरकत कर सभी उलमाओं का पुष्प मालाओ से स्वागत करते हुए कहा कि धर्मगुरु हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं । एडवोकेट एच व्ही रफीक, नगर पालिका सभापति शुभम सुनील राजपूत ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जिनेश जैन, उमाकांत गुप्ता, पूर्व पार्षद अखिलेश राय ने कार्यक्रम ने शिरकत की । जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान ने मंच पर मंच पर बैठे उलमाओ एवं सभी अतिथियों का पुष्प मालाएं पहनकर दिली इस्तकबाल किया ,पैगाम ए मुस्तफा कॉन्फ्रेंस में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे । जलसे को सफल बनाने में जामा मस्जिद कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मेंहमूद पहलवान, उपाध्यक्ष आशिक हुसैन, शाहिद ठेकेदार, आशिक अली, शेख सलमान खान, इमरान ताजी, अफजल खान, सोहेल खान, रानू खान, हसनी हुसैनी सोसायटी अध्यक्ष लकी अली, राज ताजी, आबिद खान, सप्पू खान, बबलू मंसूरी, इकबाल खान, लाइक खान, अनवर मंसूरी, बबलू राइन, छोटू मंसूरी, अनीस ताजी, संजू मंसूरी, शेरू राइन, सादिक मिस्त्री, यहफाज खान, मोहसिन खान , जाकिर अली मोनू खान, आमिर खान, दानिश खान, साहेब खान, अनस खान सहित नौजवानों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा । स्वागत संचालन एवं आभार प्रदर्शन मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के अब्दुल फिरोज खान बबलू ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!