गाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
Salichouka News-माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल में कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल में कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया
सालीचौका नरसिंहपुरः विगत दिवस संकल्प फाउंडेशन पिपरिया के प्रमुख अश्विनी वैष्णव द्वारा छात्रों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया गया जिसमें कक्षा आठवीं से लेकर 12वीं के छात्रों को किस प्रकार से पढ़ाई करना चाहिए और किस तरह से अपने रुचि अनुसार कैरियर का चयन करना चाहिए इस विषय में वैष्णव जी द्वारा विस्तार से छात्रों को बताया गया।
साथ ही महान समाजसेवी अमृत सेवक सुखदेव कालोटी द्वारा समाज में व्याप्त बुराइयों से किस प्रकार बचा जाए आज के परिवेश में शिक्षा के दौरान आने वाली परेशानियों से छात्रों को अवगत कराया और उनसे किस प्रकार बचा जा सकता है इस संबंध में विस्तार से समझाया गया नशा सहित अनेक विकारों से बचते हुए शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने संबंधी मार्ग दर्शन दिया कैरियर गाइडेंस सेमिनार के माध्यम से अनेक छात्रों ने लाभ लिया इस अवसर पर योगेंद्र सिंह,चित्रा पाण्डे माइल स्टोन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर गजराज रुहेला, कविंद्र जी,पंकज रुहेला ,नीरज रूहेला विद्यालय की प्राचार्य बनर्जी मैडम गुरुकुलम स्कूल के प्राचार्य पटेल साहब सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे
WhatsApp Group
Join Now