टॉप न्यूज़देशयुवा

12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रेलवे में निकली बम्पर भर्ती, आवेदन शुरू

सुनहरा अवसर

12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रेलवे में निकली बम्पर भर्ती, आवेदन शुरू

JANTA EXPRESS EXCLUSIVE: रेलवे ने 12वीं पास के लिए एनटीसीपी अंडरग्रेजुएट लेवल की तीन हजार खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यूजी लेवल की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर 2024 से शुरू हुए हैं.

आरआरबी सेंट्रलाइज्ड एंप्लॉयमेंट नोटिस नंबर Cen 06/2024 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3445 रिक्तियां भरी जाएंगी. इच्छुक और योग्य आरआर अप्लाई की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है, जबकि फीस जमा करने की लास्ट डेट 22 अक्टूबर है.

RRB NTPC UG Vacancy Details: पोस्ट वाइज वैकेंसी

कमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 2022 पद
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट: 361 पद
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 990 पद
ट्रेन्स क्लर्क: 72 पद
कुल खाली पद: 3445

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए, जबकि एसएसी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों का केवल पास होना काफी है. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए.

हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये, एससी/एसटी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये और सभी महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करने होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!