गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara-राकेश बने मांझी जनजाति समिति के जिलाध्यक्ष
राकेश बने मांझी जनजाति समिति के जिलाध्यक्ष

राकेश बने मांझी जनजाति समिति के जिलाध्यक्ष
गाडरवारा । स्थानीय मांझी समाज के नेता राकेश कहार को टीकाराम रायकवार प्रांतीय संयोजक एवं चंद्रशेखर रायकवार प्रांतीय समन्वयक इंदौर की अनुशंसा पर केशव माझी प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा राकेश कुमार को नरसिंहपुर जिला का मध्य प्रदेश माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति का नरसिंहपुर जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है समिति ने विश्वास व्यक्त किया है कि राकेश कहार समिति के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए तन मन धन से समर्पित होकर कार्य करेंगे । राकेश कहार की इस नियुक्ति पर पूर्व विधायक नरेश पाठक, शिवाकांत मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व पालिका अध्यक्ष नवनीत चाचा, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र राजपूत, अशोक मोलासरिया, घनश्याम राजपूत, सुरेश श्रीवास्तव, प्रशांत अग्रवाल अधिवक्ता, नटवर अग्रवाल, लखन पटैल, मनोज पटैल, शेख बफाती, आदि ने श्री कहार को अपनी बधाईयाँ दी है ।
WhatsApp Group
Join Now