विकासखंड स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता का आयोजन
विकासखंड स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता का आयोजन

विकासखंड स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता का आयोजन
नरसिहंपुर। विद्यालय के छात्र- छात्राओं में निहित सृजनात्मक को नए आयाम उपलब्ध कराते हुए विद्यार्थियों की अंतर्मुखी प्रतिभा को विकसित किए जाने के दृष्टिकोण से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में विकासखंड स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नोडल अधिकारी उत्कृष्ट विद्यालय श्री जीएस पटेल ने सभी प्रतिभागियों को बाल रंग प्रतियोगिता के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थियों में निहित कला को बढा़वा देना और उनके जीवन को और मजबूत व प्रभावी बनाना है।
बाल रंग विकासखंड नरसिंहपुर की विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई। साहित्यिक प्रतियोगिता में खुशी कौरव व पूर्वा शर्मा ने स्वरचित काव्य पाठ, वंश रजक व शुभम सोनी ने वाद विवाद, मनीषा चौधरी ने निबंध, पीहू सोनी ने पाठ्य पुस्तक आधारित काव्य पाठ, अभिषेक अग्रवाल व वंश रजक ने प्रश्न मंच, कृतिका ने तात्कालिक भाषण और परी गुप्ता ने सुलेख प्रस्तुत किया।
इसी तरह सांस्कृतिक प्रतियोगिता में वैदेही सोनी व अमिता लोधी ने सुगम संगीत, प्रिंसेट चौधरी ने वादन, शिवांगी सोनी व शैली नेमा ने शास्त्रीय नृत्य, प्रगति पांडे, प्रिया, अंजली जाहृवी व शिवा ने सामूहिक लोकगीत श्रेया एवं उनके साथियों ने कनिष्ठ और साक्षी नामदेव व उनके साथियों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में संस्कृत प्रतियोगिता में अस्था पटवा, सुहाना गौरी, दीक्षा व शिवानी ने नृत्य नाटिका, अस्था पटवा व अंजली ने वेद पाठ, दक्ष नेमा ने भाषण व वंशिका कश्यप ने निबंध प्रस्तुत किया। इसी तरह सैफिया ने गजल, अंश, सूफियान, कृष्णा, अदिति, नम्रता, वंशिका, सादफ व अंशिका ने कव्वाली, श्रेया पटवा व उनके साथियों ने कव्वाली (कनिष्ठ), आशिका बानो ने निबंध, रोह प्रजापति, प्रियांश चौपड़ा ने योग का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित की।
इस अवसर पर वरिष्ठ निर्णायक संगीत शिक्षक श्री केके चौबे, डॉ. अशोक उदेनिया, शिक्षक श्री महेंद्र सिंह लोधी, योग निर्णायक श्री देवेन्द्र ढीमोले, जूडो प्रशिक्षक श्री अशोक नामदेव, शिक्षिका श्रीमती गीता सेन, श्रीमती वर्षा पांडे, शिक्षक श्री नारायण सोनी और विद्यार्थी मौजूद थे।