उज्जैनधर्ममध्य प्रदेशराज्य
महाकाल मंदिर में लगेगा प्रसाद ATM, ऊपर से पैसा डालो नीचे निकलेंगे लड्डू
महाकाल मंदिर में लगेगा प्रसाद ATM, ऊपर से पैसा डालो नीचे निकलेंगे लड्डू

महाकाल मंदिर में लगेगा प्रसाद ATM, ऊपर से पैसा डालो नीचे निकलेंगे लड्डू
उज्जैन। महाकाल मंदिर में प्रसाद के लिए लगातार हो रही अव्यवस्था को देखते हुए अब प्रसाद एटीएम लगाने का फैसला लिया गया है. इन मशीनों में श्रद्धालु सहज तरीके से और अपनी सुविधा के मुताबिक प्रसाद हासिल कर सकेंगे. अभी तक यहां 8 काउंटरों से प्रसाद वितरित किया जाता है
मध्य प्रदेश में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में प्रसाद एटीएम लगाने का निर्णय हुआ है. इस मशीन में पैसा डालते ही प्रसाद की थैली बाहर निकलेगी. यह प्रसाद 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो की थैलियों में होगा. मंदिर प्रबंधन ने यह नई व्यवस्था प्रसाद काउंटर पर लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए करने का फैसला लिया है. अभी मंदिर में प्रसाद की व्यवस्था 8 काउंटरों से की जाती है, लेकिन तीज त्योहारों पर यहां स्थिति खराब हो जाती है।
WhatsApp Group
Join Now