सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में किया आत्मसमर्पण, पति की हत्या में किराए के हत्यारों की मदद का आरोप

गाजीपुर/इंदौर/मेघालय।
मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने के लिए मेघालय पहुंचे एक नवविवाहित जोड़े के लापता होने का रहस्यमय मामला अब एक जघन्य अपराध में बदल चुका है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में नया मोड़ तब आया जब मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आत्मसमर्पण कर दिया। मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है।
हनीमून बना मौत का सफर
23 मई को मेघालय के सोहरा क्षेत्र में सोनम और राजा रघुवंशी लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव 150 फीट गहरी खाई से बरामद हुआ। शुरुआती जांच में माना गया कि यह दुर्घटना हो सकती है, लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पूरे मामले का भयावह सच सामने आया।
पैसे देकर बुलाए गए थे हत्यारे
मेघालय के डीजीपी आई. नोंग्रांग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए पैसे देकर इंदौर से हत्यारों को मेघालय बुलाया था। इस मामले में तीन हमलावर गिरफ्तार किए गए हैं—एक को उत्तर प्रदेश से और दो को इंदौर से।
डीजीपी के मुताबिक, सोनम ने नंदगंज थाना, गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया। शुरुआती इलाज के बाद उसे गाजीपुर वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से चौंकाने वाले खुलासे
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी। पुलिस का कहना है कि अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है और मध्य प्रदेश में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने जताई सराहना
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा—
“राजा हत्या मामले में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महिला ने आत्मसमर्पण किया है, तीन हमलावर गिरफ्तार हुए हैं, और एक अन्य की तलाश जारी है। बहुत बढ़िया काम।”