खैरूआ में अभिनेता अभिनय कुमार का भव्य स्वागत, मीडिया और शिक्षकों को किया सेल्यूट

रिपोर्ट: अवधेश चौकसे
सालीचौका, नरसिंहपुर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे सालीचौका क्षेत्र के उभरते अभिनेता अभिनय कुमार ठाकुर का सोमवार को खैरूआ गांव में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगरवासियों, शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सम्मान समारोह में अपने उद्बोधन के दौरान अभिनय कुमार ने कहा, “मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता, गुरुओं और सतत प्रयासों को जाता है। मैं जहां भी जाऊं, अपने शिक्षकों के आशीर्वाद को हमेशा अपने साथ लेकर चलता हूं।”
शिक्षकों के प्रति जताया सम्मान
भावुक माहौल में उन्होंने सभी शिक्षकों के चरण स्पर्श कर सम्मान जताया। उन्होंने कहा, “जब कोई शिष्य आगे बढ़ता है तो माता-पिता के बाद सबसे ज्यादा गर्व शिक्षक को ही होता है।”
मीडिया को किया सलाम
अभिनय ने मीडिया की मेहनत को भी सराहा और कहा, “मीडिया ईमानदारी से कार्य करती है और समाज की छोटी से छोटी खबर को जन-जन तक पहुंचाती है। मैं इस समर्पण को सेल्यूट करता हूं।”
बच्चों को दिया प्रेरणादायक संदेश
अपने संदेश में उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने और अपने माता-पिता व शिक्षकों का आदर करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “संस्कार और मेहनत ही सफलता की असली कुंजी हैं।”
समारोह में उमड़ा जनसैलाब
कार्यक्रम का संचालन दीपक गुप्ता ने किया और आभार प्रदर्शन परसोत्तम मुख्तयार ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नगरवासी, शिक्षकगण और छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अभिनय कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की।