रामनवमी पर प्रदर्शित होगी नो फिकर संस्था की पहली शॉर्ट फिल्म “रामराज्य”
मध्य प्रदेश के 14 जिलों के 24 कलाकारों ने निभाया अहम किरदार

संवाददाता अवधेश चौकसे
नो फिकर संस्था द्वारा निर्मित पहली शॉर्ट फिल्म “रामराज्य” आगामी 6 अप्रैल, रामनवमी के अवसर पर प्रदर्शित की जाएगी। यह फिल्म वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को व्यंगात्मक तरीके से प्रस्तुत करेगी।
इस फिल्म में इंदौर, सिवनी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, मुरैना, अशोक नगर, बैतूल, कटनी समेत मध्य प्रदेश के 14 जिलों के 24 कलाकारों ने अभिनय किया है। खास बात यह है कि इसमें ब्राह्मण, ठाकुर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समुदाय के कलाकारों ने भी भाग लिया है, जिससे सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया है।
समाज के ज्वलंत मुद्दों पर कटाक्ष
“रामराज्य” शॉर्ट फिल्म में शिक्षा, किसानों की समस्या, जातिवाद, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, अवैध शराब और दल बदल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को व्यंगात्मक तरीके से दिखाया गया है। फिल्म का उद्देश्य इन विषयों को सरकार और समाज तक पहुंचाना है ताकि इन पर विचार किया जा सके।
सामाजिक संदेश के साथ मनोरंजन
फिल्म के निर्माता और निर्देशक का कहना है कि यह शॉर्ट फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ समाज को आईना दिखाने का काम करेगी। फिल्म की कहानी आज के राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिससे आम जनता के वास्तविक दर्द को सरकार तक पहुंचाया जा सके।
6 अप्रैल को रामनवमी पर यह शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। दर्शक इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देख सकेंगे।