रक्तदान एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न, 16 छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान

गाडरवारा। अम्बाजी कम्प्यूटर एंड करियर समिति के तत्वाधान एवं श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के विशेष सहयोग से शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की स्मृति में रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन शासकीय सिविल अस्पताल में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को समझाना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
शिविर का शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ विधिवत रूप से भगवान श्री की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कुशलेंद्र श्रीवास्तव, अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश बोहरे, साईं समिति अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया, वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया, साईं श्रद्धा सेवा समिति के संस्थापक आशीष राय एवं ब्लड स्टोरेज प्रभारी डॉ. बबीता सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के डायरेक्टर राजकुमार सोनी ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
रक्तदान का महत्व और युवाओं का उत्साह
इस अवसर पर अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे मानवता की सेवा का सर्वोच्च कार्य बताया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। इस शिविर में विशेष रूप से कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह कार्यक्रम और भी सफल रहा।
इन छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में कुल 16 छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इनमें संगीता लोधी, सूरज राजपूत, हर्षित रजक, अनामिका कुशवाहा, निमिषा पटेल, दीपक कहार, मुस्कान नौरिया, शालू नौरिया, साक्षी कौरव, काव्या ताम्रकार, ऋतिक कौरव, अमित राडवे एवं निहाल सराठे सहित अन्य युवाओं ने रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में योगदान दिया। रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सेवा समर्पण के लिए विशेष सम्मान
कार्यक्रम के दौरान साईं श्रद्धा सेवा समिति की ओर से अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश बोहरे एवं अम्बाजी कम्प्यूटर एंड करियर समिति के डायरेक्टर राजकुमार सोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें समाज सेवा और रक्तदान जागरूकता में विशेष योगदान देने के लिए प्रदान किया गया।
सफल आयोजन में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में अम्बाजी कम्प्यूटर एंड करियर समिति के संरक्षक सुभाष सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके अलावा अस्पताल से निखिल साहू, अजय घारु, नरेश कोरी तथा अम्बाजी कंप्यूटर एंड करियर अकादमी से अभिषेक नामदेव, सोनाली रैकवार, नेहा नामदेव, प्रियंका, प्रिया, साधना एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने अपना अभूतपूर्व सहयोग दिया।
रक्तदान है महादान
अतिथियों ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि “रक्तदान से न केवल किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त कणिकाओं का निर्माण होता है और इससे रक्त संचार बेहतर होता है।”
शिविर का समापन एवं आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम का समापन अम्बाजी कम्प्यूटर एंड करियर समिति के संरक्षक सुभाष सोनी के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने सभी रक्तदाताओं, आयोजन समिति के सदस्यों और अतिथियों का धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
निष्कर्ष
इस रक्तदान शिविर ने न केवल जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराया बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। युवा पीढ़ी का इस महादान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना एक सकारात्मक संकेत है। ऐसे आयोजन समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रबल करते हैं।