मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
नगरवासियों को मिली नवीन कचरा वाहनों की सौगात

सालीचौका नरसिंहपुर, पिछले लगभग एक साल से नगर में नियमित कचरा गाडी पर्याप्त न होने से नगरवासी कचरा अनियंत्रित फैक रहे थे और पुराने कचरा वाहन जर्जर हो गये थे जिसे मिडिया ने मुद्दा उठाया जिसके फलस्वरूप इस तरफ नगर परिषद ने गंभीरता से लिया और बीते दिवस नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट एवं समाजसेवी सुरेंद्र राय (सोनू भैया) द्वारा सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा के साथ निकाय में आये नवीन कचरा वाहनों का पूजन कर हरी झंडी दिखाकर नगर वासियों को नवीन वाहनों की सौगात प्रदान की। इस अवसर पर समस्त पार्षदगण सहित निकाय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
WhatsApp Group
Join Now