17वां साहू समाज अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय महासम्मेलन 23 मार्च को इंदौर में आयोजित
साहू समाज का भव्य आयोजन, उड़ान पत्रिका का होगा विमोचन

गाडरवारा/भोपाल/इंदौर। प्रादेशिक साहू वैश्य समाज भोपाल समिति एवं मध्यप्रदेश साहू समाज के संयुक्त तत्वावधान में 17वां अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय महासम्मेलन का आयोजन 23 मार्च, रविवार को इंदौर में किया जा रहा है। इस महासम्मेलन का उद्देश्य समाज के युवक-युवतियों को वैवाहिक संबंधों के लिए एक मंच प्रदान करना है, जिससे योग्य वर-वधु आसानी से अपना जीवनसाथी चुन सकें।
उड़ान पत्रिका का विमोचन
इस अवसर पर 17वीं उड़ान पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। यह पत्रिका समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसमें उनके विस्तृत बायोडाटा प्रकाशित किए गए हैं। पत्रिका का विमोचन समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में होगा।
संपूर्ण भारत से साहू समाज की भागीदारी
यह महासम्मेलन एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसमें देशभर से साहू समाज के लोग भाग लेंगे। समाज के प्रतिष्ठित नेता, उद्योगपति, व्यवसायी, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
गाडरवारा साहू समाज को विशेष आमंत्रण
गंजबासौदा के श्री भगवान दास जी साहू, जो ट्रस्ट अध्यक्ष हैं, ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र साहू, एडवोकेट सुरेंद्र साहू एवं अनिल साहू (गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर) से विशेष आग्रह किया है कि वे इस महासम्मेलन में समाज के युवक-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में भेजें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।
महासम्मेलन का उद्देश्य
- विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक मंच पर लाकर रिश्तों को सुगम बनाना।
- साहू समाज को संगठित एवं मजबूत बनाना।
- समाज के युवाओं को रोजगार, व्यवसाय, और शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन देना।
- विवाह संबंधों को पारदर्शी एवं सुगम बनाने के लिए उड़ान पत्रिका जैसी पहल को बढ़ावा देना।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण
समाज के सभी युवक-युवती, उनके परिवारजन एवं समाजबंधु इस महासम्मेलन में सपरिवार आमंत्रित हैं। आयोजन समिति ने समाज के सभी वर्गों से अनुरोध किया है कि वे इस भव्य आयोजन में भाग लें और इसे सफल बनाने में योगदान दें।
सम्पर्क सूत्र
इस महासम्मेलन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोजकों से संपर्क किया जा सकता है। इच्छुक प्रतिभागी एवं उनके परिजन आयोजन समिति से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।