गाडरवारा: समाजसेवी जिनेश जैन ने बागेश्वर धाम सरकार से लिया आशीर्वाद, गाडरवारा में कथा आयोजन की संभावना

गाडरवारा। विगत दिवस ग्राम लोलरी में बागेश्वर धाम सरकार, पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री जी का आगमन हुआ, जहां गाडरवारा के प्रतिष्ठित समाजसेवी जिनेश जैन ने उनके दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर उन्होंने महाराज जी को पुष्प माला अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
गाडरवारा में कथा के लिए महाराज जी का संकल्प
बागेश्वर धाम सरकार द्वारा नवल गांव में कथा के दौरान जिनेश जैन एवं उनके परिवार को विशेष रूप से कथा मंच पर आमंत्रित किया गया था। इस दौरान जिनेश जैन ने गाडरवारा में कथा आयोजन की इच्छा प्रकट की, जिसे महाराज जी ने सहमति देते हुए कथा करने का संकल्प लिया।
भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू
ग्राम लोलरी में जिनेश जैन ने पुनः महाराज जी से गाडरवारा में कथा आयोजन का निवेदन किया। श्रद्धालुओं की अटूट आस्था को देखते हुए इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को गाडरवारा की पावन भूमि पर सफल बनाने की योजना बनाई जा रही है।
इस महायज्ञ के माध्यम से अधिक से अधिक भक्तजन आध्यात्मिक लाभ उठा सकें, इसके लिए समाजसेवी जिनेश जैन एवं उनका परिवार समर्पित भाव से तैयारी कर रहा है।