सालीचौका में पहली बार हुए एस.पी.एल रात्रिकालीन टूर्नामेंट का रोमांचक समापन, छोटी बाबई ने सुपर ओवर में भटरा 11 को 2 रन से हराया
सालीचौका में पहली बार हुये एस.पी.एल सीजन वन रात्रिकालीन टूर्नामेंट का फायनल मैंच छोटी बाबई ने सुपर ओवर के बाद 2 रनों से भटरा 11 से जीता, मप्र.कांग्रेस महसचिव मनीष राय, सहित पार्षदों गणमान्य नागरिकों पत्रकारों ने की शिरकत, प्रथम पुरस्कार 61 हजार व द्वितीय पुरस्कार 31 हजार ट्राफी शील्ड भेंट कर बढाया हौंसला

सालीचौका, नरसिंहपुर। नगर परिषद सालीचौका के वार्ड नंबर 13 (रानी लक्ष्मीबाई वार्ड) में पहली बार आयोजित एस.पी.एल रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में छोटी बाबई वारियर्स ने सुपर ओवर में भटरा 11 को 2 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक टूर्नामेंट में कांग्रेस महासचिव मनीष राय, पार्षदों, गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों ने शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
सुपर ओवर में हुआ फैसला, दर्शकों ने उठाया रोमांच का लुत्फ़
फाइनल मुकाबले में भटरा 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 119 रन बनाए। जवाब में छोटी बाबई वारियर्स ने भी 12 ओवर में 119 रन बनाकर मैच टाई कर दिया। इसके बाद मुकाबले का फैसला सुपर ओवर में हुआ, जिसमें छोटी बाबई ने 9 रन बनाए और भटरा 11 को 10 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन भटरा 11 की टीम सिर्फ 8 रन ही बना सकी और 2 रनों से हार गई।
आईपीएल की तर्ज पर हुआ टूर्नामेंट, खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फरवरी 2025 को हुई थी और इसे आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया गया, जिससे स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। टूर्नामेंट के दौरान नगर के व्यापारी, उद्योगपति, प्रतिष्ठित नागरिक, पत्रकार और सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।
खिलाड़ियों को मिला आकर्षक पुरस्कार और सम्मान
- विजेता टीम (छोटी बाबई वारियर्स) को 61,000 रुपये, ट्रॉफी और शील्ड भेंट की गई।
- उपविजेता टीम (भटरा 11) को 31,000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।
- ‘मैन ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार एलईडी टीवी (प्रायोजक – प्रिंस ढाबा, साईखेड़ा रोड) कुलदीप कौरव को दिया गया।
- ‘मैन ऑफ द मैच’ (फाइनल) पुरस्कार – एक बैट और शील्ड (प्रायोजक – अमित स्पोर्ट्स, गोटेगांव) साकेत श्रीवास्तव को दिया गया।
- ‘ऑरेंज कैप’ (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले) – एक स्पोर्ट्स साइकिल (प्रायोजक – बजरंग होटल संचालक पवन भैया) कुलदीप कौरव को मिली।
- ‘पर्पल कैप’ (सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले) – ट्रॉफी (प्रायोजक – जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक्स संचालक दीपक बाथरे) साकेत श्रीवास्तव को दी गई।
युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच साबित हुआ टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट के संयोजक युवा पार्षद गणेश शर्मा थे, जबकि आयोजन की पूरी जिम्मेदारी जय बजरंग क्रिकेट क्लब, सावरी आमढाना सालीचौका ने संभाली थी। यह टूर्नामेंट स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करने में सफल रहा।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
मुख्य अतिथि के रूप में मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनीष राय (छोटूभैया) मौजूद रहे।
अध्यक्षता पार्षद जितेंद्र राय (जित्तू सेठ) ने की।
विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार अवधेश चौकसे, अमरीश राय (गोलू भैया), अभिषेक चौकसे, शैलेंद्र पटेल, भगवान दास पटेल, सुरेंद्र राय (सोनू भैया), सूरज राय, अंकित और आकाश राय शामिल रहे।
मनोरंजन से भरपूर रही कमेंट्री, दर्शकों ने खूब सराहा
मैच के दौरान रानू सिलावट, राहुल सिलावट और रामशंकर पटेल (छोटी बनखेड़ी) ने अपनी रोमांचक और हास्यपूर्ण कमेंट्री से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। स्कोरर की भूमिका दीपक रजक (खैरुआ) ने निभाई।
नगर परिषद, पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग का मिला सहयोग
इस आयोजन को सफल बनाने में नगर परिषद, पुलिस प्रशासन और विद्युत विभाग का विशेष योगदान रहा। टूर्नामेंट संयोजक गणेश शर्मा ने सभी सहयोगकर्ताओं और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेल भावना और आपसी सहयोग का शानदार उदाहरण बना।