तहसील स्तर पर गेहूं पंजीयन केंद्रों का निर्धारण
तहसील स्तर पर गेहूं पंजीयन केंद्रों का निर्धारण

गाडरवारा । राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसान पंजीयन का कार्य 31 मार्च 2025 तक किया जाएगा। इसके लिए उत्पादित फसल गेहूं के पंजीयन का कार्य करने के लिए जिला प्रशासन ने तहसील स्तर पर पंजीयन केंद्रों का निर्धारण किया गया है। जिसमें गाडरवारा तहसील के अंतर्गत पंजीयन केंद्र सहकारी विपणन संस्था मर्यादित खुलरी, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित गाडरवारा, वृहताकार सेवा सहकारी संस्था गाडरवारा, सेवा सहकारी संस्था कामती, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया, सेवा सहकारी संस्था चीचली, सेवा सहकारी संस्था सीरेगांव, सेवा सहकारी संस्था बाबईकलां, सेवा सहकारी संस्था पचामा, वृहता सेवा सहकारी संस्था
करपगांव, सेवा सहकारी समिति मारेगांव, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बोहानी, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित चिर्रिया, सेवा सहकारी संस्था कोड़िया, सेवा सहकारी समिति सहावन, सेवा सहकारी समिति मर्यादित डुंगरिया, प्राथमिक
कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सूरना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित हर्रई, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित शाहपुर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिल्हैटी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित इमझिरी को पंजीयन स्थल बनाया गया है। साईंखेड़ा तहसील के अंतर्गत पंजीयन केंद्र सेवा सहकारी संस्था खुर्सीपार, सेवा सहकारी संस्था आड़ेगांव, सेवा सहकारी संस्था रमपुरा, सेवा सहकारी संस्था बनवारी, सेवा सहकारी संस्था तूमड़ा, सेवा सहकारी संस्था सासबहू, सेवा सहकारी संस्था नांदनेर, सेवा सहकारी समिति पीपरपानी और सेवा सहकारी समिति मर्यादित मडगुला को पंजीयन स्थल बनाया गया है। उक्त संस्थाएं गेहूं उपार्जन के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप किसान पंजीयन का कार्य करेंगी, तथा किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर आवश्यक व्यवस्थाएं किया जाना सुनिश्चित करेंगी।