भाजपा जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी: नरसिंहपुर में रामस्नेही पाठक और छिंदवाड़ा में शेषराम यादव बने अध्यक्ष
भाजपा जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी: नरसिंहपुर में रामस्नेही पाठक और छिंदवाड़ा में शेषराम यादव बने अध्यक्ष

BJP MP: मध्यप्रदेश भाजपा ने गुरुवार, 23 जनवरी को जिला अध्यक्षों की एक और सूची जारी की। इस सूची में छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर के नए जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया गया। छिंदवाड़ा में शेषराम यादव और नरसिंहपुर में रामस्नेही पाठक को कमान सौंपी गई है। हालांकि, इंदौर और निवाड़ी समेत तीन जिलों में अब भी जिला अध्यक्षों के नाम घोषित होना बाकी हैं।
छिंदवाड़ा: पुराने नेताओं की लामबंदी का असर
छिंदवाड़ा में पार्टी ने शेषराम यादव को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यादव वर्तमान में कार्यकारी जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। इस फैसले को लेकर चर्चा इसलिए गर्म है क्योंकि सांसद विवेक बंटी साहू ने टीकाराम चंद्रवंशी का नाम आगे बढ़ाया था, लेकिन संगठन ने उनका नाम अंतिम सूची से हटा दिया।
सूत्रों के मुताबिक, टीकाराम चंद्रवंशी के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी (420) के प्रकरण दर्ज होने और हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर होने के कारण पार्टी ने यह निर्णय लिया। वहीं, छिंदवाड़ा के पुराने भाजपा नेताओं ने चंद्रवंशी का विरोध करते हुए शेषराम यादव के नाम पर सहमति जताई।
नरसिंहपुर: रामस्नेही पाठक को मिली जिम्मेदारी
नरसिंहपुर में पार्टी ने रामस्नेही पाठक को जिला अध्यक्ष बनाया है। पाठक को संगठन के भीतर एक सुलझा हुआ और अनुभवी नेता माना जाता है। उनकी नियुक्ति को पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
इंदौर और निवाड़ी में नामों का इंतजार
भाजपा ने इंदौर, निवाड़ी और एक अन्य जिले के जिला अध्यक्षों के नाम फिलहाल रोक दिए हैं। इन जिलों के लिए संगठन जल्द ही निर्णय ले सकता है।
अभी तक 61 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा
मध्यप्रदेश BJP ने 64 संगठनात्मक जिले बनाए हैं। इनमें से 61 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की हैं । सबसे पहले विदिशा और उज्जैन जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई। विदिशा में शिवराज समर्थक महाराज सिंह दांगी और उज्जैन में CM मोहन यादव के करीबी संजय अग्रवाल को नगर अध्यक्ष बनाया गया है। इंदौर और निवाड़ी में अब तक फैसला नहीं हो पाया।