कुंभ स्नान के लिए महंत श्री बालक दास जी महाराज हुए रवाना
कुंभ स्नान के लिए महंत श्री बालक दास जी महाराज हुए रवाना
गाडरवारा l सनातन के सबसे बड़े पर्व पर कुंभ में स्नान हेतु श्री प्रयागराज जाने के लिए क्षेत्र के लोगों में बड़ा ही उत्साह देखा जा रहा है रेलगाड़ी, निजी वाहन और प्राइवेट बस सेवा द्वारा क्षेत्रीय श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में समूह बनाकर प्रयागराज प्रस्थान कर रहे हैं
श्रीदेव रामजानकी खिरका मंदिर के महंत श्री बालक दास जी महाराज के कुंभ में स्नान हेतु मंदिर से रवानगी डालने पर गौशाला परिवार द्वारा उन्हें नारियल ,शाल , श्रीफल भेंट कर फूल माला से स्वागत कर भावभीनी विदाई दी गई
ज्ञात होगी 25, 26 जनवरी को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद के पंडाल में केंद्रीय संत मार्गदर्शक मंडल की बैठक आयोजित की गई है इसमें श्री महंत बालक दास जी महाराज भाग लेंगे और कुंभ में स्नान करेंगे l इस अवसर पर बोलते हुए बसंत जोशी ने कहा कि यह कुंभ समागम न केवल लाखों श्रद्धालुओं को एकजुट करता है बल्कि भारतीय संस्कृति की गहरी धरोहर और विश्वास को पुनः जागृत करता है
महंत बालक दास जी ने सभी से प्रयागराज पहुंचने का आवाहन करते हुए कहा कि कुंभ मेला एक धार्मिक आयोजन के साथ साथ, यह भारतीय संस्कृति की जड़ों से जोड़ने और आध्यात्मिक उन्नति की ओर बढ़ाने की यात्रा है l इस अवसर पर अरविंद पाराशर, राजा शर्मा, प्रवेश राय, आभास कौरव ,मनोज अवस्थी ,प्रशांत पाठक ,विशाल परचानी, राजू गुर्जर ,रामनारायण लोधी, मंगल सिंह, सिद्धार्थ गुप्ता केशव गूजर आदि उपस्थित