माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में लगा तीन दिवसीय राजस्थानी मेला
माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में लगा तीन दिवसीय राजस्थानी मेला
गाडरवारा l सुखदेव भवन में माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा तीन दिवसीय भव्य राजस्थानी मेले का आयोजन किया गया है जिसमे विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई हैं पूर्व विधायक साधना स्थापक नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, एसडीएम कलावती ब्यारे के मुख्य आतिथ्य में राजस्थानी मेले का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किया गया जिन्होंने माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित सामूहिक गीता पाठ के कार्यक्रम में भाग लिया था । पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थानी मेला सामाजिक एकता को बढ़ावा देगा।
मेले के आयोजन से लोगों को एक साथ आने का अवसर मिलता है और अपनी संस्कृति और परंपराओं को उत्साहित करता है । श्रीमती स्थापक ने गीता और रामायण का जिक्र करते हुए महेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित मेले की प्रशंसा की ।
नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि माहेश्वरी महिला मंडल ने राजस्थानी मेला को उत्साह और आनंद का केंद्र बना दिया । धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यो में माहेश्वरी महिला मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । एसडीएम कलावती ब्यारे ने भी मेले के आयोजन की प्रशंसा करते कहा कि मेले में विभिन्न प्रकार की दुकाने सजने से एवं सांस्कृतिक व अन्य प्रेरणादायक कार्यक्रम का होना समाज को नई दिशा देता है।
मेले में बीकानेरी ज्वेलरी, फैंसी साड़ियां ,एंटीक आइटम, बच्चों के गिफ्ट आइटम ,वूलन क्लॉथस, भगवान के श्रृंगार सामान, डिजाइनर सूट, पर्स गिफ्ट आइटम, जयपुरी बेडशीट एवं अनेक प्रकार के दैनिक उपयोग की चीजे मेला का आकर्षण केंद्र है। स्वादिष्ट व्यंजन लकी ड्रा एवं अनेक प्रकार के गेम्स भी प्रतिदिन किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन सचिव लक्ष्मी काबरा ने करते हुए माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा किए जा रहे कार्य एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया । मंचासीन अतिथियो एवं सभी समाज के अध्यक्ष एवं सामाजिक लोगों का स्वागत महिला मंडल अध्यक्ष अनुराधा काबरा ने किया । युवा मंडल अध्यक्ष अंकित पलोड द्वारा आभार व्यक्त किया गया। तीन दिवसीय मेले का समापन 13 जनवरी को होगा ।