अयोध्या मंदिर की वर्षगांठ पर होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
अयोध्या मंदिर की वर्षगांठ पर होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
गाडरवारा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या में 500 वर्ष के संघर्ष के बाद स्थापित श्री रामलला के भव्य मंदिर की प्रथम वर्षगांठ राजीव वार्ड, एमपीईबी कॉलोनी के रहवासियों ने बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत कॉलोनी स्थित श्रीदेव हनुमान मंदिर में 10 जनवरी से जारी अखंड रामायण का पाठ आज संपन्न होगा। 11 जनवरी रामायण पाठ समापन, यज्ञ, हवन होने के बाद दोपहर दो बजे मंदिर प्रांगण से रामलला की शोभायात्रा मुख्यमार्ग से निकाली जाएगी, जिसमें रामदरबार की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। वहीं इसके पहले प्रातःकालीन बेला में रामधुन के साथ निकलने वाली प्रभाती के भी एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रातःबेला में ही श्री शिव गायत्री मंदिर में प्रभाती के नियमित भक्तों का भी सम्मान किया जाएगा एवं रात्रि सात बजे से मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा। आयोजक मंडल ने शोभायात्रा सहित सभी कार्यक्रमों में मातृशक्ति सहित सभी बंधुओं से उपस्थित की अपील कर पुण्य लाभ लेने एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या में श्री रामलला की स्थापना को अपने मन में संजोए रखने का निवेदन किया है।