मध्य प्रदेशराज्य

जनसुनवाई में आये 34 आवेदन

जनसुनवाई में आये 34 आवेदन

रिपोर्टर रवि शिमले बड़वानी

बड़वानी 07 जनवरी 2025: मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग एवं अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने संयुक्त जनसुनवाई करते हुये 34 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिलवाई जाये अनुकंपा नियुक्ति

जनसुनवाई में ग्राम बगवा जिला खरगोन निवासी श्री मनीष वर्मा ने आवेदन देकर बताया कि उनके पिताजी श्री बाबूलाल वर्मा बड़वानी जिले में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनके पिताजी वर्ष 2011 से लापता हो गये थे एवं बहुत खोजने पर भी पिता का कोई पता नही चल पाया। शासन के नियमानुसार लापता होने के 7 वर्ष बाद अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता होती है, परन्तु उनके पिताजी को 12 वर्ष लापता हुए हो गये है परन्तु अभी तक विभाग द्वारा उन्हे अनुकंपा नियुक्ति नही दी गई है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को समय सीमा में दर्ज करते हुए आवेदन में उचित कार्यवाही करने हेतु सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया।

धनोरा बसाहट में काट दिया है नल कनेक्शन

जनसुनवाई में ग्राम धनोरा बसाहट के कुछ निवासियों ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम में 8 लोगों का सार्वजनिक नल कनेक्शन है। 09 नवंबर 2024 को उक्त सार्वजनिक नल कनेक्शन काट दिया गया है, जिसके कारण पानी की परेशानी उठानी पड़ रही है। अतः नल कनेक्शन जोड़ा जाये। इस पर जनसुनवाई में कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को पीएचई विभाग के अधिकारी को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

खाद्यान्न पर्ची बनवाई जाये

जनसुनवाई में अंजड़ नगर निवासी आरिफ पिता मुरतुजा निवासी अंजड़ ने आवेदन देकर बताया कि नगर परिषद अंजड़ द्वारा खाद्यान्न पर्ची बनाकर नही दी जा रही है। अतः उन्हे पात्रतानुसार खाद्यान्न पर्ची बनवाकर दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को सीएमओ अंजड़ को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

मोटराईज्ड ट्रायसिकल दिलवाई जाये

जनसुनवाई में ग्राम मोयदा निवासी रामबाई परमार ने आवेदन देकर बताया कि वे दोनो पैरो से विकलांग है। जिसके कारण उन्हे आवागमन में परेशानी होती है। अतः उन्हे बैटरी से चलने वाली गाड़ी दी जाये। जिससे वे अपने आवश्यक कार्य कर सके। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को समय सीमा में दर्ज करते हुए सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!