सरकार गरीब नवाज के उर्स का हुआ आगाज, महफिले शमाँ में पेश की गई कब्बाली
सरकार गरीब नवाज के उर्स का हुआ आगाज, महफिले शमाँ में पेश की गई कब्बाली
गाडरवारा । स्थानीय वीजासेन वार्ड स्थित सरकार ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर पहले कुल शरीफ के साथ उर्स का आगाज हुआ । जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी हाफिज जुबेर आलम साहब द्वारा कुल शरीफ की फातिहा कर दुआएं खेर की गई । सरकार गरीब नवाज के आस्ताने के गद्दी नसीन शेख रहीम चिश्ती, शेख सलीम ,मिर्जा जलील बेग ने सरकार गरीब नवाज के उर्स के मौके पर रीति रिवाज के साथ उर्स के अरकान अदा किए । गरीब नवाज के आस्ताने पर महफिले शमा का आयोजन भी किया गया जिसमे कब्बाल असगर अयाज ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में शानदार कलाम पेश किये । में तेरे दर का गुलाम हू में गुलामे ख्वाजा हूं कब्बली पर महफिले शमाँ में कव्वालों ने बहुत वाह वाही लूटी । इस मौके पर आस्ताने पर जामा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष अबरार खान, पूर्व जामा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष मेंहमूद पहलवान, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष मुजीव खान, हसमी हुसैनी सोसायटी के तमाम सदस्य व सरकार गरीब नवाज आस्ताने के खिदमतगार मौजूद थे ।
गौरतलब हो कि सरकार गरीब नवाज के आस्ताने से प्रतिवर्ष ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ पर अमनो अमान, तरक्की खुशहाली , एकता भाईचारे के लिए चादर संदल पेश किया जाता है । उर्स व महफिले शमाँ के मौके पर आस्ताने पर चादर जियारत के लिये रखी गई थी गरीब नवाज के चाहने वालो व जायरीनों ने जियारत कर दुआएं मांगी । आस्ताने पर उपस्थित सभी लोगों को उर्स के मौके पर चिश्तिया साफा पहनाकर इस्तकबाल किया गया । अंत मे गद्दी नशीन शेख रहीम चिश्ती ने उर्स व महफिले शमाँ में उपस्थित सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया ।