राज्य स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ: प्रतियोगिता के पहले दिन चीचली, नर्मदापुरम, सुखाखैरी, टेकापार भोंखेड़ी बनी विजेता
कल खेलेंगी इंदौर, जबलपुर ,कटनी की टीम
रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी सोहागपुर
सोहागपुर। डॉ.अरविंद सिंह चौहान सोशल वेलफेयर एवं खेल अकादमी के तत्वाधान में राज्य स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के खेल मैदान पर सोमवार को हुआ। राज्य स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ समिति अध्यक्ष कन्नूलाल अग्रवाल, शासी निकाय अध्यक्ष कैलाश पालीवाल,भानु प्रकाश तिवारी, हमीर सिंह चंदेल, प्राचार्य डॉ एन के नीखरा, अभिलाष सिंह चंदेल , नन्नू छाबड़िया आकाश रघुवंशी,की मौजूदगी में खेल मैदान की पूजन कर किया गया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ दिवस पर पहला मैच मारुति क्लब चीचली एवं परदेसी पेंटर्स सागर के मध्य खेला गया। जिसमें चीचली की टीम विजेता बनी। दूसरा मैच सिद्ध बाबा क्लब सुखाखैरी एवं जयबजरंग क्लब ढाना के बीच खेला गया। जिसमें सुखाखैरी की टीम ने मैच में विजय प्राप्त की। प्रथम राउंड एवं प्रथम दिवस के खेल में नर्मदापुरम , भोंखेड़ी खुर्द एवं टेकापार की टीम ने मैच जीते। खबर लिखे जाने तक प्रतियोगिता चल रही थी। खेल ग्राउंड पर खेल श्रीमती चंद्र मिश्रा, संजय खंडेलवाल, एकम सिंह राजपूत, अश्विनी सरोज , दादूराम कुशवाहा ,हामिद अली ,अभिषेक ने चौहान, अमित बिल्लौर , पवन चौहान, अभिनव पालीवाल बृजेश साहू, अंकुश जैसवाल , अशोक रघुवंशी, दशरथ रघुवंशी,रवि उसके, नीरज यादव, अख्तर खान, पप्पू कुशवाहा, आकाश बहुत्र, दर्शन डोंगरे, हर्ष डोंगरे, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। इस दौरान कमेंट्री कर रहे जुल्फिकार खान ने दर्शकों को बांधे रखा जानकारी अनुसार मंगलवार को इंदौर, जबलपुर कटनी, सागर आदि की टीम राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगी।