जनशिक्षा केंद्र स्तर पर आयोजित हुए शैक्षिक संवाद, कक्षा 3 से 8 वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षको ने की सहभागिता
जनशिक्षा केंद्र स्तर पर आयोजित हुए शैक्षिक संवाद, कक्षा 3 से 8 वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षको ने की सहभागिता
गाडरवारा। गत दिवस राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार एवं डीपीसी डॉ आर के चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे क्षेत्र के जनपद शिक्षा केंद्र साईंखेड़ा एवं चीचली के जनशिक्षा केंद्र स्तरो पर शासकीय शालाओं मे कक्षा 3 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए शैक्षिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शैक्षिक संवाद कार्यक्रम साईंखेड़ा ब्लॉक के जनशिक्षा केंद्र कन्या नवीन का ग्राम गरधा , पलोहाबड़ा जनशिक्षा केंद्र का ग्राम खकरिया, जनशिक्षा केंद्र बम्होंरी कला का ग्राम सोकलपुर, आदर्श जनशिक्षा केंद्र गाडरवारा का ग्राम बोदरी, जनशिक्षा केंद्र आमगांव छोटा का ग्राम बेलखेड़ी, बनवारी का ग्राम मिढ़वानी एवं सीएम राइज साईंखेड़ा का वही पर शैक्षिक संवाद आयोजित किया गया। इसके अलावा चीचली ब्लॉक मे जनशिक्षा केंद्र चीचली, सूखाखैरी, कठोतिया, तेंदूखेड़ा, बारहाबड़ा, करपगांव, शाहपुर, सालीचौका मे भी शैक्षिक संवाद आयोजित किए गए । विदित हो कि कक्षा 3 से 5 वीं कक्षाओं को पढ़ाने वाले शैक्षिक संवाद मे पीयर लर्निंग एवं 6 से 8 वीं कक्षाओं के शैक्षिक संवाद मे रचनात्मक फीडबैक विषय पर शिक्षकों से चर्चा की गई एवं संवाद के माध्यम से शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ब्योहार ने साईंखेड़ा के सीएम राइज स्कूल के शैक्षिक संवाद का रमसा एडीपीसी दीपक अग्निहोत्री, बीईओ प्रतुल इंदुरख्या, बीआरसी संदीप स्थापक, प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा, बीएसी मनीराम मेहरा की उपस्तिथि मे निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की सभी शिक्षक संवाद मे आये बिन्दुओ का अध्ययन कर उनका शिक्षण मे उपयोग करें। श्री ब्योहार ने आगे कहा कि संवाद मे आपसी विचार विमर्श से हमें सीखने को मिलता है।निरीक्षण के क्रम मे राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से मिशन अंकुर टीम सदस्य मुकेश तिवारी ने बीएसी पवन राजोरिया के साथ ग्राम गरधा एवं मिढ़वानी के शैक्षिक संवादो मे शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी शिक्षक शैक्षिक संवाद मे कोल्ड कालिंग सहित अनेक बिन्दुओ पर गहन चर्चा करें एवं अच्छे सुझावों को डायरी मे नोट करते जाएँ। निरीक्षण के क्रम मे चीचली बीआरसी डी के पटैल ने उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के शैक्षिक संवाद का अवलोकन कर उपयोगी सुझाव दिए। सभी जगहों पर शैक्षिक संवादों मे समस्त जनशिक्षक एवं सहजकर्ता सक्रिय रहे