गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
दिया राठौर दीक्षांत समारोह मे सम्मानित
दिया राठौर दीक्षांत समारोह मे सम्मानित

गाडरवारा। गत दिवस भोपाल के मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान मे आयोजित 21 वे दीक्षान्त समारोह मे स्थानीय निवासी दिया राठौर को बीटैक डिग्री से सम्मानित किया गया। विदित हो कि दिया राठौर सूखाखैरी मे पदस्थ श्रीमति रेणु राठौर एवं पूर्व सीएसी स्व हरभजन राठौर की पुत्री हे एवं वर्तमान मे पुणे मे इंजीनियर हे। उनके सम्मानित होने पर शिक्षकों ने प्रसन्नता जताई है।
WhatsApp Group
Join Now