रिटायर्ड शिक्षक एम.एल.वर्मा का देवलोक गमन
रिटायर्ड शिक्षक एम.एल.वर्मा का देवलोक गमन
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका गाडरवारा: के जाने माने शिक्षक साहित्यकार नालंदा विध्यापीठ के सचिव मोहन लाल वर्मा का भोपाल में देवलोकगमन हो गया। स्व.श्री वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा ,अनुराग वर्मा, लाखन सिंह वर्मा के पिताजी थे ,जिनकी अंतिम यात्रा सोमवार दोपहर उनके निज निवास बाखर मुहल्ला से मुक्तिधाम के लिए रवाना जहां उनके अंतिम संस्कार में सभी वर्ग के सैकड़ों नागरिकों ने शामिल होकर अंतिम विदाई दी।उन्होंने अपनी आयु के लगभग 82 साल पूर्ण कर लिए थे।
गुरुजी से हम सब को शिक्षा लेना चाहिए इतने वृद्ध होते हुए भी उन्होंने कभी अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया हमेशा जवा दिखने वाले गुरुजी अब हम हमारे बीच नही रहे लोगो ने
ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देंने और उनके परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने कामना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की नालंदा विधापीठ परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते हुए अवकाश घोषित किया गया।