सिंचाई विभाग से सेवानिवृत एसडीओ महेश कुमार सोनी समाजसेवी ने असहाय लोगों को गरम कंबल वितरण किए
सिंचाई विभाग से सेवानिवृत एसडीओ महेश कुमार सोनी समाजसेवी ने असहाय लोगों को गरम कंबल वितरण किए
रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी सोहागपुर
सोहागपुर। – एकाएक बढ़ती ठंड से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सड़क के किनारे ठिठुर रहे बेघर, गरीब असहायों के बीच जाकर समाजसेवी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत एसडीओ श्री महेश कुमार जी सोनी ने कंबल वितरण किए। कंपकंपा देने वाली इस ठंड में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक सराहनीय कदम है। रात के अंधेरे में जब लोग ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने निकले श्री सोनी ने गरीबों का दुख दर्द समझा व इनकी मदद की। कंबल वितरण के दौरान आपने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है परंतु इसका प्रचार प्रसार करना उचित नहीं है, जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता बंद मुट्ठी करके करना चाहिए। श्री सोनी एक धार्मिक प्रवृत्ति के सेवाभावी व्यक्ति हैं आपने अब तक सैकड़ो जरूरतमंदों की कई तरह से मदद कर चुके हैं, बीमारी हेतु दवाई, गरीब बच्चों की स्कूल की फीस, हाथ ठेला चालकों की मदद, बरसात के मौसम में छाते एवं जूते वितरित करना आदि। आप कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों की कई प्रकार से सहायता करते चले आ रहे हैं। आपका मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, यह सब हनुमान जी की कृपा से हो रहा है। कंबल वितरण के दौरान राम रहीम रोटी बैंक संचालक वरिष्ठ पार्षद जमील खान जी,ग्रीन इंडियन आर्मी अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र शर्मा जी, संयोजक प्रियांशु धारसे जी, आनंद कुशवाहा जी, सुनील साहू जी, भारत मेडिकल स्टोर संचालक शेख वहीद विशेष रूप से उपस्थित थे।