988 वे सप्ताह में कदम संस्था द्वारा किया पौधारोपण
988 वे सप्ताह में कदम संस्था द्वारा किया पौधारोपण

गाडरवारा। जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपणअभियान का
988 वें सप्ताह जारी रहा इस दौरान पौधारोपण शासकीय चिकित्सालय के समक्ष डिवाइडर स्थल पर संपन्न हुआ जिसमें
डा. श्रीमति स्वाति कुरचानियॉ ,मनीष ममार,चिरंजीव अथर्व प्रताप सिंह,बिटिया शुभि साहू, बिटिया छाया मालवीय,कुमारी आरोही अग्रवाल के जन्म दिवस पर श्रीमति आशा मुकेश जैन ( शांतिदूत ),श्रीमति ज्योति जयमोहन शर्मा, श्रीमति मंजू सुनील नीखरा ,श्रीमती सुधा कमलेश दूरवार, श्रीमती डाली शैलेंद्र नागर की शादी की के मौके पर पौधे रोपण किये गए। जन्मदिवस व शादी की सालगिरह पर पौधारोपण करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाये दी। इस अवसर पर कदम साथियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही ।