70 बोरी मूंग चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, तीन आरोपी अब भी फरार

नरसिंहपुर, 30 मार्च 2025: मध्यप्रदेश पुलिस के थाना तेन्दूखेडा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमलतास बेयर हाउस से 70 बोरी मूंग की चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल उर्फ शैलेश चौरसिया को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा, जबकि उसके तीन साथी अभी भी फरार हैं।
बेयर हाउस से चोरी की थी 70 बोरी मूंग
ग्राम रमपुरा, एनएच-45 पर स्थित अमलतास बेयर हाउस में 5 फरवरी 2025 की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने गार्ड को कमरे में बंद कर दिया और 70 बोरी मूंग को एक छोटा हाथी वाहन में भरकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर थाना तेन्दूखेडा में अपराध क्रमांक 52/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों से पकड़ा गया आरोपी
जांच के दौरान हाईवे और सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे जानकारी मिली कि चोरी की वारदात में राहुल उर्फ शैलेश चौरसिया (26 वर्ष), निवासी आमगांव शामिल था। पुलिस ने आरोपी की तलाश की, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार
गहन पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया कि उसने भागवेन्द्र मेहरा, कल्लू उर्फ राजकुमार पटेल और मुकेश दुबे के साथ मिलकर चोरी की थी। हालांकि, तीनों आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
चोरी का माल बरामद
राहुल ने बताया कि चोरी की गई 70 बोरी मूंग को चारों आरोपियों ने आपस में बांट लिया था। उसकी निशानदेही पर रूकवारा गांव की झाड़ियों में छिपाई गई 19 बोरी मूंग बरामद कर ली गई है। चोरी में इस्तेमाल वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
जल्द ही गिरफ्तार होंगे फरार आरोपी
पुलिस का कहना है कि शेष तीन आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी की गई शेष मूंग भी बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तारी में इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका
इस बड़ी कार्रवाई में उप निरीक्षक गजराज सिंह, आरक्षक कर्मवीर, हेमंत लोधी, संजय ठाकुर, साइबर आरक्षक हेमंत वाडिबा, लखन लाल अहिरवार, नारायण मराबी और अवधेश लोधी की अहम भूमिका रही।
नरसिंहपुर पुलिस ने इस कार्रवाई से स्पष्ट कर दिया है कि जिले में संगठित अपराध और चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।