
बेगूसराय, बिहार। बिहार के बेगूसराय जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक नवविवाहिता ने शादी के महज तीन दिन बाद अपने प्रेमी को ससुराल बुला लिया—वो भी ‘भाई’ बताकर। घरवालों ने दुल्हन की भावनाओं का ख्याल रखते हुए उस ‘भाई’ का खूब सम्मान किया, लेकिन जब पति ने कमरे में अचानक दस्तक दी तो वो नजारा देखा जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
शादी से खुश नहीं थी दुल्हन, प्रेमी के लिए रची साजिश
तेयाय थाना क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी विश्वजीत पासवान की शादी 16 अप्रैल को बड़ी बलिया की रहने वाली कल्पना कुमारी से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के अगले दिन 17 अप्रैल को विदाई हुई और कल्पना अपने ससुराल आ गई। परिवार वाले नई बहू के स्वागत में जुटे थे, लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि कुछ ही घंटों में यह शादी एक हाई-वोल्टेज ड्रामा में बदलने वाली है।
प्रेमी को बुलाया ‘मौसेरे भाई’ बनाकर
कल्पना अपने प्रेमी नीतीश से लगातार संपर्क में थी। उसने शादी के बाद ही नीतीश को फोन कर बुला लिया और उसे हिदायत दी कि ससुराल में खुद को उसका मौसेरा भाई बताना। नीतीश शुक्रवार की शाम दादपुर गांव पहुंचा। जैसे ही उसने फोन किया, कल्पना ने किसी को भेजकर उसे रिसीव कराया।
परिवारवालों ने ‘भाई’ का गर्मजोशी से स्वागत किया और यहां तक कि उसे कल्पना के कमरे में बैठा दिया, ताकि बहन-भाई खुलकर बातें कर सकें।
पति ने खोला ‘भाई’ का राज, कमरे में रंगे हाथ पकड़े गए
जब पति विश्वजीत को भाई के आने की खबर मिली, तो वह भी अपने कमरे की ओर बढ़ा। जैसे ही उसने दरवाजा खोला, तो कमरे का नज़ारा देख उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। उसकी पत्नी और कथित भाई आपत्तिजनक स्थिति में थे। गुस्से में आकर विश्वजीत ने तुरंत अपने ससुराल वालों को फोन कर बुलाया।
दुल्हन का कबूलनामा: ‘मैं नीतीश से प्यार करती हूं’
जब ससुराल वाले पहुंचे और पूछताछ शुरू हुई, तो कल्पना ने सच्चाई कबूल ली। उसने साफ कहा कि वह नीतीश से लंबे समय से प्यार करती है और शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी। वह पति के साथ नहीं बल्कि नीतीश के साथ ही रहना चाहती है। परिजनों ने बहुत समझाया, लेकिन कल्पना अपने फैसले पर अड़ी रही।
गांव में मचा हड़कंप, पुलिस को बुलाया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए समाज के लोगों ने थाने को सूचना दी। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया, जहां पुलिस ने प्रेमी, पत्नी और पति को उनके-उनके परिजनों को सौंप दिया। हालांकि इस मामले ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और लोग अब भी इस घटना की चर्चा कर रहे हैं।