विश्व बाल अधिकार दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन! श्रुति गुप्ता का हुआ चयन
विश्व बाल अधिकार दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन! श्रुति गुप्ता का हुआ चयन
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
विश्व बाल अधिकार दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन! श्रुति गुप्ता का हुआ चयन
नरसिंहपुरःप्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की स्वयंसेवक एवं मीडिया प्रभारी श्रुति गुप्ता का चयन अगाज इंटर्नशिप में हुआ जिसके तहत आगाज़ इंटर्नशिप में बाल संरक्षण एवं सुरक्षा विषय पर विश्व बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक बाल सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें कार्यक्रम के प्रथम दिवस में बाल अधिकार और संरक्षण , द्वितीय दिवस में बाल लैंगिक शोषण , तृतीय दिवस में बाल श्रम और भिक्षावृत्ति, चतुर्थ दिवस में बाल विवाह , पंचम दिवस में बाल दुर्व्यापार , छठवें दिवस में मानसिक स्वास्थ्य एवं सातवें और अंतिम दिवस में साइबर सुरक्षा पर इंटर्न श्रुति गुप्ता एवं अन्य जिलों के आगाज़ इंटर्नो के द्वारा बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया गया ,
बाल संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिवस में भोपाल से साइबर क्राइम ब्रांच से सब इंस्पेक्टर रमन शर्मा ने आगाज इंटर्नो को साइबर सुरक्षा और साइबर क्राइम के बारे में बताया और उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई साइबर क्राइम हो रहा है तो उससे डरना नहीं चाहिए उसकी जानकारी साइबर क्राइम ब्रांच को या साइबर सुरक्षा के नंबर 1930 पर दी जानी चाहिए जिससे समय रहते साइबर क्राइम को रोका जा सकता है ।