वैदिक ब्राह्मण व गौ सेवको का किया सम्मान वसुधैव कुटुंब की व सबका कल्याण की भावना हो -मुकेश बसेड़िया
वैदिक ब्राह्मण व गौ सेवको का किया सम्मान वसुधैव कुटुंब की व सबका कल्याण की भावना हो -मुकेश बसेड़िया
वैदिक ब्राह्मण व गौ सेवको का किया सम्मान वसुधैव कुटुंब की व सबका कल्याण की भावना हो -मुकेश बसेड़िया
गाडरवारा। विगत दिवस गायत्री मन्दिर परिसर में आध्यात्मिक संस्था समाधान चेनल द्वारा समाजसेवी मुकेश बसेड़िया की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में चेनल हेड पँ प्रवीण व्यास द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मकाण्डी, समाजसेवी, गौ सेवकों , ज्योतिषाचार्य, कथावाचकों आदि का सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागवताचार्य पँ बालमुकुंद शास्त्री, कार्यक्रम के अध्यक्ष व संयोजक समाजसेवी मुकेश बसेड़िया , विशिष्ट अतिथि के रूप में पँ नरेश अवस्थी, सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला संयोजक नागेंद्र त्रिपाठी , जिला पंचायत सदस्य अंजू शुक्ला, अशोक शास्त्री के साथ मुख्य वक्ता के रूप में पतंजलि हरिद्वार से पँ अनन्त द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ गायत्री का पूजन कर कन्याओं ,व वृद्धमाता का सम्मान कर शिक्षण सामग्री ,कंबल प्रदान किया कार्यक्रम में अपने उदबोधन मुख्य अतिथि भागवताचार्य पँ बालमुकुंद भार्गव ने कहा कि ब्राह्मण जनो को सन्ध्या, गायत्री, व अपने मूल कर्मो में पारगंत होकर एकजुटता से कार्य करना चाहिए ,विशिष्ट में नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक एकता व प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए सम्मान कार्यक्रम होना चाहिए , अध्यक्षीय उदबोधन में बसेड़िया ने कहा कि सभी जन सहयोग करे या न करे ,पर किसी का असहयोग व निंदा नही करनी चाहिए वही मुख्य वक्ता के रूप में पतंजलि हरिद्वार के श्रेष्ठ छात्र दीघोरी निवासी पँ अनन्त कृष्ण द्विवेदी ने अपने उदबोधन में सनातन संस्कृति, परम्पराओ के साथ विभिन्न आध्यात्मिक ग्रन्थों के आधार पर सनातन धर्म के मूल रूप से अवगत कराया जिला पंचायत सदस्य सुश्री अंजू शुक्ला ने गौ माता के महत्व को बताकर सबसे गो रक्षा की अपील की कार्यक्रम का संचालन पँ मनोज द्विवेदी व कार्यक्रम का आभार समाधान संस्था के प्रमुख व कथाव्यास पँ प्रवीण व्यास ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र त्रिपाठी , राजीव दुबे, बसंत जोशी, समाजसेवी मुकेश बसेड़िया, सतीश नायक , रमाकान्त शुक्ला ,नरेश अवस्थी , अखिलेश कुमार द्विवेदी विश्वनाथ शास्त्री , वसंत कुमारजोशी देवव्रत पाराशर,विमलेश तिवारी कमलेश तिवारी,कमलेश दूरबार, कृष्णभूषण भटेले शिवकुमार स्थापक,मनोज अवस्थी ,बालमुकुंद भार्गव, संदीप कुरचनिया,सोभित दुबे ,किशोर चतुर्वेदी , अतुल शास्त्री ,अशोक शास्त्री ,हेमन्त पारासर चंद्रकांत शुक्ल , हल्कूप्रसाद ढिमोले,अनीश भार्गव,सोमेश पांडे ,मनीष उडेनिया ,राजेश पचौरी आचार्य जी आदि का सम्मान किया गया