उधार न लौटाने पर बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, दोस्त पर लगाए गंभीर आरोप

भोपाल। भोपाल में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र सत्यम द्विवेदी (18) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपने दोस्त आदर्श द्विवेदी पर पैसे नहीं लौटाने का आरोप लगाया है।
सुसाइड नोट में दोस्त से लगाई गुहार
सत्यम ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “मैंने तुम्हारी मदद की थी, तुम क्यों नहीं लौटा रहे? मेरे परिवार को पैसे लौटा दो।” उसने उल्लेख किया कि आदर्श ने बुधवार तक पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बिना पूछे दिया था उधार, पिता थे नाराज
रीवा निवासी सत्यम भोपाल के एक निजी कॉलेज में बीटेक सीएस ब्रांच का छात्र था। उसके बड़े भाई शिवम द्विवेदी के अनुसार, गांव के ही आदर्श द्विवेदी ने छह महीने पहले 80 हजार रुपये उधार लिए थे। सत्यम ने यह रकम अपने पिता से बिना पूछे दी थी, जिससे घरवाले नाराज थे।
धमकियों से था परेशान
सत्यम के परिवार का आरोप है कि जब भी वह पैसे मांगता, आदर्श उसे धमकाता था। परिजनों ने आदर्श के मामा से भी शिकायत की, जिन्होंने पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन रकम नहीं मिली। लगातार मानसिक तनाव के कारण सत्यम डिप्रेशन में चला गया था।
आत्महत्या से पहले मां से की थी आखिरी बात
सत्यम हर रोज अपनी मां से बात करता था। आत्महत्या से ठीक पहले उसने मां से पूछा कि क्या आदर्श के परिवार ने पैसे लौटा दिए, लेकिन जवाब ‘नहीं’ मिला। इसके कुछ देर बाद ही उसने यह घातक कदम उठा लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच कराई जाएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।