उच्च न्यायालय से बहुचर्चित डेरा सच्चा सौदा जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी अधिवक्ता सुशील गोयल की अग्रिम जमानत याचिका हुई निरस्त
उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधीश संजय द्विवेदी की अदालत का आया फैसला, गिरफ्तारी का मार्ग प्रशस्त

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम//जिला मुख्यालय पर एसपीएम रेलवे क्रॉसिंग के पास खोजनपुर में स्थित डेरा सच्चा सौदा सिरसा(हरियाणा)की 6.4 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से हुई रजिस्ट्री मामले में पुलिस द्वारा जांच उपरांत आरोपी बनाए गए अधिवक्ता सुशील गोयल,उनके पुत्र दिव्यांश गोयल और एकांश गोयल को माननीय विशेष न्यायाधीश द्वारा अग्रिम जमानत नहीं दिया जाने के बाद उच्च न्यायालय जबलपुर में अग्रिम जमानत के लिए आरोपी अधिवक्ता सुशील गोयल के मामले में फैसला आ गया है। पीड़ित पक्षकार संतोष कुमार जैन के अधिवक्ता संजय मिश्रा ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर माननीय न्यायाधीश संजय द्विवेदी की अदालत में आरोपी अधिवक्ता सुशील गोयल द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 482 के अंतर्गत अग्रिम जमानत के लिए लगाया गया आवेदन बहस के उपरांत खारिज कर दिया गया है। मामले में प्रतिवादी संतोष कुमार जैन की तरफ से अग्रिम जमानत आवेदन के विरोध में वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त द्वारा प्रभावी जिरह की गई हैं।आरोपी अधिवक्ता की अग्रिम जमानत याचिका का आवेदन खारिज होने के बाद अब पुलिस गिरफ्तारी का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है।वहीं आरोपी अधिवक्ता की अग्रिम जमानत याचिका पर आपत्ति दर्ज कराने वाले पीड़ित पक्षकार संतोष कुमार जैन ने उच्च न्यायालय जबलपुर संजय द्विवेदी की अदालत द्वारा प्रकरण की गंभीरता पर अग्रिम जमानत आवेदन खारिज किए जाने पर इसे सत्य की जीत बताया। पीड़ित पक्षकार संतोष कुमार जैन ने बताया कि जिला न्यायालय की विशेष न्यायाधीश की अदालत से फरार आरोपियों की अग्रिम जमानत का आवेदन पूर्व में ही निरस्त हो चुका है। इसके बाद से आरोपी निरंतर फरार हैं। अब पुलिस को फरार आरोपी अधिवक्ता सुशील गोयल को गिरफ्तार कर प्रतिरूपित व्यक्ति ओमप्रकाश बरेठा के संबंध में पूछताछ कर पूरा मामला क्लियर करना होगा। अवगत हो कि संतोष कुमार जैन द्वारा मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर में अधिवक्ता सुशील गोयल द्वारा आवेदक के साथ षडयंत्र पूर्वक, छल कपट , धोखाधडी कर कदाचरण करते हुए अधिवक्ता कर्तव्यों का पालन नहीं करने को लेकर उनकी सनद निरस्त करने के लिए गंभीर आरोपों के साथ शिकायत भी की हुई है।