ट्यूशन पढ़ते पढ़ते हुआ गुरुजी की बेटी से प्यार, 7 साल बाद मंदिर में रचाई शादी, अब जान का खतरा — पढ़ें एक अनोखी प्रेम कहानी

जमुई, बिहार | बिहार के जमुई जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने न सिर्फ इलाके में हलचल मचा दी है, बल्कि यह भी दिखाया कि प्यार वक्त और हालात की बंदिशों से परे होता है। यह कहानी है राजीव कुमार और गुड़िया की, जो पहले छात्र और शिक्षक की बेटी थे, फिर दोस्त बने, प्रेमी बने, और अब पति-पत्नी बन चुके हैं। मगर शादी के बाद अब यह जोड़ा गंभीर खतरे से जूझ रहा है।
कहानी की शुरुआत: कोचिंग क्लास से दिल की क्लास तक
जमुई जिले के अलीगंज बाजार स्थित चंद्रदीप थाना क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र पांडे एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उनके कोचिंग संस्थान में अनिल राम का बेटा राजीव कुमार पढ़ने आता था। पढ़ाई के दौरान राजीव की मुलाकात गुरुजी की बेटी गुड़िया से हुई। दोनों के बीच सामान्य बातचीत शुरू हुई, फिर धीरे-धीरे यह रिश्ता दोस्ती में बदला और जल्द ही प्यार में तब्दील हो गया।
गुड़िया ने बताया, “हम दोनों साथ पढ़ते थे। बातचीत, नंबर शेयर करना, और मुलाकातें धीरे-धीरे आम हो गईं। 2017 में हमने एक-दूसरे से अपने दिल की बात कही, और तब से हम साथ हैं।”
जब प्यार बना अपराध, परिवार ने किया विरोध
जब दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी उनके परिवारों को हुई, तो सख्त ऐतराज जताया गया। खासकर गुड़िया के परिजनों ने इसका कड़ा विरोध किया। गुड़िया ने आरोप लगाया कि उसे घर में कैद कर लिया गया, ताकि वह राजीव से दूर रहे।
राजीव ने बताया, “हमने सात साल तक हर चुनौती का सामना किया। लेकिन जब हालात हद से ज्यादा बिगड़ने लगे, तो हमने 17 मार्च 2025 को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में जाकर विवाह कर लिया।”
शादी के बाद बढ़ी मुश्किलें, झूठे केस और धमकियां
शादी के बाद इस प्रेमी जोड़े की परेशानियां और बढ़ गईं। राजीव और गुड़िया के मुताबिक, उनके खिलाफ लछुआड़ थाना में झूठे आरोपों में केस दर्ज किया गया। राजीव ने कहा, “मेरे पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की गई। पैसे देने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया।”
इतना ही नहीं, दोनों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। गुड़िया का कहना है कि उसे बार-बार धमकी दी जा रही है कि वह घर लौट आए, वरना अंजाम बुरा होगा।
पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार
राजीव और गुड़िया ने अब जमुई के पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद से मिलकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। दोनों ने एसपी से कहा कि उन्हें गंभीर खतरा है और जल्द से जल्द पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता है।
एसपी मदन कुमार आनंद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि प्रेम विवाह करने वाले बालिग जोड़ों को संविधान के तहत सुरक्षा देना पुलिस की जिम्मेदारी है।
जिले में चर्चा का विषय बनी लव स्टोरी
राजीव और गुड़िया की यह प्रेम कहानी अब पूरे जमुई जिले में चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस जोड़े को लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं, वहीं कुछ इस बात पर चिंता जता रहे हैं कि आखिर समाज में आज भी प्रेम विवाह को स्वीकार क्यों नहीं किया जाता।