क्राइमगाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

ट्रेन में चोरी कर खाते से उड़ाए 4 लाख, जीआरपी गाडरवारा ने पकड़े शातिर चोर

गाडरवारा। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए राहत की खबर आई है। जीआरपी गाडरवारा पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों ने न केवल ट्रेन में महिला यात्री का बैग चोरी किया, बल्कि उसके मोबाइल फोन का उपयोग कर बैंक खाते से ₹4 लाख भी निकाल लिए।

कैसे हुआ खुलासा?

घटना 18 फरवरी 2025 की है, जब फरियादी अजय कुमार खरे (निवासी इटारसी, जिला नर्मदापुरम) ने जीआरपी गाडरवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि विन्ध्याचल एक्सप्रेस (11271) में सफर के दौरान उनकी पत्नी का हैंडबैग चोरी हो गया। बैग में मोबाइल फोन, सोने की चेन, अंगूठी, एटीएम कार्ड और जरूरी कागजात थे।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर 14 मार्च 2025 को सचिन कहार और दिलीप कहार (निवासी ग्राम घूरपुर, जिला नरसिंहपुर) को गिरफ्तार किया।

चोरी की गई रकम और सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया सोने का हार, अंगूठी और एक मोटरसाइकिल (TVS अपाचे) बरामद की, जिसकी कुल कीमत ₹3,15,000 आंकी गई है।

आरोपियों का तरीका

मुख्य आरोपी सचिन कहार पहले ट्रेन में अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने का काम करता था। इसी दौरान वह यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखता और मौका मिलते ही उनका कीमती सामान चोरी कर लेता था। इस घटना में भी उसने महिला यात्री का बैग चोरी कर एटीएम कार्ड और मोबाइल का इस्तेमाल कर खाते से ₹4 लाख निकाल लिए।

पुलिस की शानदार कार्रवाई

जीआरपी गाडरवारा थाना प्रभारी एल.पी. झारिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस टीम में सउनि राकेश चौधरी, प्र.आर. विनय मिश्रा, आर. रवि पुरोहित, आर. आशीष सराठे, आर. विजय शर्मा और आर. मेताब बघेल शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद (भा.पु.से) ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।

जांच जारी, और खुल सकते हैं मामले

पुलिस को संदेह है कि आरोपी पहले भी कई बार यात्रियों के मोबाइल, पर्स और ट्रॉली बैग चोरी कर चुके हैं। अब उन्हें रिमांड पर लेकर अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

यात्रियों के लिए अलर्ट

रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि सफर के दौरान अपने कीमती सामान की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत जीआरपी या रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!