तूमडा मेहरागांव रोड पर काम कर रही बिल्लोरी मिक्सर मशीन ने युवक को रौंदा -घटना स्थल पर युवक की मौत
तूमडा मेहरागांव रोड पर काम कर रही बिल्लोरी मिक्सर मशीन ने युवक को रौंदा -घटना स्थल पर युवक की मौत

रिपोर्टर विमल श्रीवास
सांईखेड़ा गाडरवारा। साईखेड़ा के नजदीक तूमडा संसारखेडा मेहरागांव रोड मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के ठेकेदार मै नीलधन कंटक्सन 28 ओमनगर भोपाल के द्वारा करोड़ों की लागत से सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। काम करते वक्त ठेकेदार के बिल्लोरी मिक्सर मशीन के ड्राईवर द्वारा लापरवाही पूर्वक मोटर साइकिल चालक को टक्कर मारकर कर रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर मोटर साइकिल चालक अभिषेक पिता प्रहलाद प्रसाद पटेल लगभग 37की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अभिषेक पटेल सुबह लगभग 7.30 बजे साईखेड़ा से डीएपी की बोरी लेकर अपने गांव संसारखेडा रखने गया था और रखकर वापिस साईखेड़ा लौटते समय करीब 8.30 बजे सुबह वापिस आ रहा था क्रासिंग के समय लापरवाही पूर्वक चला रहे मिक्सर मशीन के ड्राईवर ने जोरदार टक्कर मारदी जिससे युवक सड़क पर गिर गया और उसे रोंद दिया जिससे इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।परिजन ने पुलिस को सूचना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए साईखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए और पोस्टमार्टम के बाद शव को पूछताछ कर परिजन को सौंप दिया। बताया जा रहा कि बिल्लोरी मिक्सर मशीन के ड्राईवर लापरवाही पूर्वक पूर्व मै और लोगो को क्षति पहुंचा चुका है। बिना ठेकेदार की मौजूदगी कर्मचारियों द्वारा लापरवाही पूर्वक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। घटना को अंजाम देकर ड्राईवर और अन्य कर्मचारी सभी भाग गये।