टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या मामला: पुलिस प्रेम प्रसंग एंगल से कर रही जांच, आशी राजा से पूछताछ

छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर की आत्महत्या के मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग एंगल से भी जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने आशी राजा नाम की महिला से पूछताछ शुरू कर दी है। उसे देर रात पुलिस लाइन के पास सैफरन लॉज इलाके से हिरासत में लिया गया। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
फोन कॉल और गिफ्ट की जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों का कहना है कि टीआई कुजूर ने आशी राजा को एक कार गिफ्ट की थी, जिससे उनके आपसी संबंधों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आत्महत्या से पहले उन्होंने फोन पर किसी से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने खुद को गोली मारने की बात कही थी। पुलिस ने उनकी सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल जब्त कर लिया है, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
क्या मानसिक तनाव वजह बना?
डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया कि अरविंद कुजूर सवा साल से सिटी कोतवाली में पदस्थ थे और उन्होंने हाल ही में एसपी से छुट्टी मांगी थी, जिसे मंजूरी भी मिल गई थी। संभावना जताई जा रही है कि वे मानसिक तनाव में थे, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।
परिवार हुआ सदमे में, दो बेटियां हुईं अनाथ
टीआई कुजूर की पत्नी और दो बेटियां सागर में रहती हैं। बड़ी बेटी 12 साल और छोटी बेटी 8 साल की है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार छतरपुर पहुंचा। उनके छोटे भाई अलमजोर कुजूर ने बताया कि परिवार को रात में सूचना मिली, जिसके बाद वे तुरंत रवाना हुए।
घटना कैसे हुई?
गुरुवार शाम 6:40 बजे, अरविंद कुजूर ने पेप्टेक टाउन स्थित अपने सरकारी आवास में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली सिर के दाहिनी तरफ कनपटी पर लगी, और उनकी बॉडी कमरे के दरवाजे से टिकी हुई मिली। घर में मौजूद केयर टेकर प्रदीप अहिरवार ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने पुलिस को सूचना दी।
क्या कहती है पुलिस?
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि आत्महत्या की वजहों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस फोन कॉल्स, चैट्स और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
अब सवाल यह है कि क्या यह आत्महत्या किसी प्रेम प्रसंग का नतीजा थी या इसके पीछे कोई और वजह थी? पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।