गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
स्वयं लोग कर रहे हैं साफ-सफाई

गाडरवारा। शहर के 24 वार्डों में से कुछ वार्ड ऐसे हैं, जहां नगरपालिका प्रशासन द्वारा नियमित सफाई नहीं कराई जा रही है। इस स्थिति में नागरिक स्वयं ही सफाई व्यवस्था को संभालते नजर आ रहे हैं।
ऐसा ही एक दृश्य शांतिदूत तिराहा के समीप देखने को मिला, जहां एक दुकानदार ने अपने निजी व्यय पर सफाई कार्य कराया।
इस क्षेत्र के व्यवसायी मुकेश जैन ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारी इस इलाके में नियमित रूप से सफाई नहीं करते, जिससे गंदगी का माहौल बन गया है। उन्होंने बताया, “मैंने अपनी दुकानों के सामने की साफ-सफाई खुद कराई ताकि ग्राहकों और राहगीरों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।”
नगरपालिका की अनदेखी के बीच नागरिकों की यह पहल सराहनीय है, लेकिन यह भी जरूरी है कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को निभाए और सभी वार्डों में नियमित सफाई सुनिश्चित करे।
WhatsApp Group
Join Now