स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में गाडरवारा नगर जिले में प्रथम
जिले में सबसे स्वच्छ बना गाडरवारा, नगर ने हासिल किया सर्वश्रेष्ठ स्कोर

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। जिले के लिए गर्व का क्षण! स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के परिणामों में गाडरवारा नगर ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। नगर ने सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, नागरिक भागीदारी और स्वच्छता नवाचार जैसे मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
नगरवासियों और प्रशासन की संयुक्त मेहनत रंग लाई
गाडरवारा की इस सफलता का श्रेय नगर पालिका, सफाई कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और जागरूक नागरिकों को जाता है, जिन्होंने मिलकर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ ने इस मौके पर कहा कि –
“यह सम्मान हम सभी की साझा जिम्मेदारी और मेहनत का परिणाम है। हम आगे भी स्वच्छता के नए मानदंड स्थापित करेंगे।”
स्वच्छता में मिला गौरव, बढ़ा नगर का मान
इस सम्मान से गाडरवारा न केवल जिले बल्कि प्रदेश स्तर पर भी एक मिसाल बनने की ओर अग्रसर है। स्वच्छता की दिशा में नगर द्वारा उठाए गए कदम जैसे डोर-टू-डोर कलेक्शन, सूखा-गीला कचरा पृथक्करण, जन जागरूकता अभियान, और प्लास्टिक मुक्त पहल को विशेष सराहना मिली है।
अगला लक्ष्य – राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
अब गाडरवारा नगर का लक्ष्य है कि वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना स्थान सुनिश्चित करे। इसके लिए नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे स्वच्छता के प्रति सजग रहें और नगर को हमेशा स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।
गाडरवारा की स्वच्छता उपलब्धि पर सभी नगरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!