सरस्वती शिशु मंदिर चीचली में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव
मुख्य अतिथि नागेन्द्र त्रिपाठी सहित आचार्यों का सम्मान, भैया-बहनों को बताया गया गुरु का महत्व

चीचली (नरसिंहपुर)।
सरस्वती शिशु मंदिर चीचली में आज गुरु पूर्णिमा (व्यास पूर्णिमा) के पावन अवसर पर भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के पूर्व आचार्य नगेन्द्र त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के व्यवस्थापक श्री राजेश पैगवार ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्रीमती पूनम पैगवार और प्राचार्य श्री विजय शर्मा उपस्थित रहे।
मां सरस्वती और मां भारती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और मां भारती के पूजन से की गई। पूजन उपरांत अतिथियों का पारंपरिक रूप से पुष्पमालाओं और तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया गया
इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों, आचार्यों और दीदियों को गुरु पूर्णिमा के महत्व और इसकी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से बताया गया।
मुख्य अतिथि नगेन्द्र त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में गुरु के जीवन में महत्व और मार्गदर्शन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु केवल शिक्षा का ही नहीं बल्कि जीवन मूल्यों और संस्कारों का भी संचारक होता है।
विद्यालय व्यवस्थापक राजेश पैगवार और प्राचार्य विजय शर्मा ने भी अपने विचार साझा करते हुए गुरु-शिष्य परंपरा को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताया।
आचार्यों का सम्मान और स्मृति चिह्न भेंट
कार्यक्रम के दौरान श्री सहस्त्रबाहु शिक्षा समिति, चीचली के तत्वावधान में सभी मुख्य अतिथियों और विद्यालय के समस्त आचार्यों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान गुरुजनों के प्रति आभार और श्रद्धा का प्रतीक रहा।
भैया-बहनों की सहभागिता और संस्कार
विद्यालय के भैया-बहनों ने इस अवसर पर गुरु वंदना, भजन और कविता पाठ के माध्यम से अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया। गुरु पूर्णिमा के इस आयोजन ने सभी उपस्थितजनों के मन में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और गुरु-शिष्य परंपरा की अमिट छाप छोड़ी।
संचालन और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती लता लक्ष्मी चौरसिया ने किया। अंत में पं. डालचंद शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों, आचार्यों, भैया-बहनों और उपस्थितजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
भैया-बहनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति
इस आयोजन में विद्यालय के भैया-बहनों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक, आचार्यगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गुरु पूर्णिमा के इस पर्व को भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया।
मुख्य बिंदु संक्षेप में:
- सरस्वती शिशु मंदिर चीचली में गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन।
- मुख्य अतिथि नागेन्द्र त्रिपाठी, व्यवस्थापक राजेश पैगवार और अन्य विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद।
- मां सरस्वती और मां भारती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ।
- गुरु के महत्व पर वक्ताओं ने डाला प्रकाश।
- आचार्यों का सम्मान, स्मृति चिह्न भेंट।
- भैया-बहनों ने गुरु वंदना और भजन से गुरुजनों को दी श्रद्धांजलि।