नरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य

सोयाबीन खरीदी का हुआ शुभारंभ

इन उपार्जन केन्द्रों में सोयाबीन उपज को कर सकते हैं विक्रय

सोयाबीन खरीदी का हुआ शुभारंभ

नरसिहंपुर : विधायक श्री महेन्द्र नागेश की मौजूदगी में ब्रांच गोटेगांव के एसडब्ल्यूसी केन्द्र में गोटेगांव में सोयाबीन खरीदी- 2024 का शुभारंभ सोमवार को किया। यहां अतिथियों ने सोयाबीन उपार्जन के लिए आये किसानों का स्वागत किया। इस मौके पर अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और किसान मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

31 दिसम्बर तक होगा उपार्जन

      उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024- 25) में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन नीति जारी की गई है। प्राईस स्पोर्ट स्क्रीम योजना के अंतर्गत ई- उपार्जन पोर्टल पर सोयाबीन उपार्जन का कार्य 31 दिसम्बर 2024 तक की अवधि में किया जायेगा। शासन द्वारा सोयाबीन फसल के लिए 4 हजार 892 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। जिले के 7 हजार 553 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।

इन उपार्जन केन्द्रों में सोयाबीन उपज को कर सकते हैं विक्रय

      नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत सेन्ट्रल वेयर हाउस- सीडब्ल्यूसी कठौतिया संस्था- सेवा सहकारी समिति डांगीढाना, वृंदावन पंडा वेयरहाउस नयागांव संस्था- सेवा सहकारी समिति सिवनी बंधा, तेन्दूखेड़ा तहसील के अंतर्गत श्री मॉ वेयरहाउस लोलरी संस्था- सेवा सहकारी समिति मुर्गाखेड़ा, हरसिद्धि वेयरहाउस बिलहरा संस्था- सेवा सहकारी समिति बिलहेरा- अमलताश एण्ड कंपनी रमपुरा संस्था- सेवा सहकारी समिति ढिलवार, करेली तहसील के अंतर्गत 3 एबीसी करेली बस्ती संस्था- विपणन समिति खुलरी, गोटेगांव तहसील के अंतर्गत स्वीनिर्मित सीडब्ल्यूसी गोदाम गोटेगांव संस्था- सेवा सहकारी समिति मेख, गाडरवारा तहसील के अंतर्गत पाली वेयरहाउस बीतली संस्था- सेवा सहकारी समिति शाहपुर, एमपीडब्ल्यूएलसी गाडरवारा कैम्पस गाडरवारा संस्था- विपणन समिति गाडरवारा, गुरूकृपा वेयरहाउस बटेसरा संस्था- विपणन समिति चीचली, बड़कुर वेयरहाउस सिंहपुर छोटा संस्था- सेवा सहकारी समिति बसुरिया, अंजली वेयरहाउस नांदनेर संस्था- पूजा शक्ति महिला फार्मर प्रोडयूर कंपनी करेली, कृष्णा वेयर हाउस चिरहकला संस्था- सेवा सहकारी समिति करपगांव, सांईखेड़ा तहसील के अंतर्गत चौधरी वेयर हाउस रम्पुरा संस्था- सेवा सहकारी समिति सासबहू के गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रों में सोयाबीन फसल का उपार्जन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिले के किसानों से अपील की गई है कि उक्त उपार्जन केन्द्रों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी सोयाबीन उपज को विक्रय कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!