स्कूली छात्रों की फीस हड़पने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गाडरवारा, नरसिंहपुर: स्कूली छात्रों और कॉलेज विद्यार्थियों की फीस एवं छात्रवृत्ति की राशि हड़पने वाले शातिर ठग को गाडरवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वैभव जैन (32 वर्ष), निवासी शिवाजी वार्ड, गाडरवारा, अपने अरिहंत साइबर कैफे के माध्यम से यह धोखाधड़ी कर रहा था।
कैसे करता था ठगी?
आरोपी पी.जी. कॉलेज, गाडरवारा के छात्रों द्वारा ऑनलाइन जमा की जाने वाली फीस एवं छात्रवृत्ति राशि को हड़पने के लिए एक शातिर तरीका अपनाता था। वह सिर्फ ₹1 की फीस कॉलेज के खाते में जमा करता और क्यूआर कोड जनरेट कर शेष राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था। इस तरह उसने ₹2,18,049 की ठगी की।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
जैसे ही यह मामला सामने आया, पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य अखिलेश जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ धारा 318(3), 336(3), 338 बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 342/25 दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
नरसिंहपुर पुलिस का सतर्कता संदेश
पुलिस ने जनता और मीडिया का आभार व्यक्त किया और अपील की कि किसी भी ऑनलाइन लेन-देन में सतर्कता बरतें। ऐसे मामलों की तुरंत सूचना पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। इस गिरफ्तारी से स्कूली छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश जाएगा।