श्री हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में अखंड मानस परायण सुन्दर कांड,हनुमान चालीसा व महाप्रसादी के साथ शनिवार को हनुमानजी मंदिरों में आयोजित हुआ भंडाराःनिकली शोभायात्रा

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर ,गत दिवस श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव नगर के विभिन्न मंदिरों में अखंड रामचरित मानस पाठ सुन्दर कांड़ हनुमान चालीसा,भंडारे महाप्रसादी वितरण ,भंडारे विशाल शोभायात्रा के साथ श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया गया ।
चौकसे परिवार के कुलदेवता मंदिर में अखंड पाठ भंडारे का आयोजन
गुप्ता मोह्लला स्थित चौकसे परिवार के कुलदेव श्री सिद्ध हनुमानजी के मंदिर प्रागंण में श्री राम मंडल के तत्वावधान में अखंड रामचरित मानस का पाठ किया वहीं यहां 12अप्रैल को सायं 5 बजे से चौकसे परिवार द्वारा हवन पूजन पश्चात श्री राम मंडल के तत्वावधान में श्री रामचरित मानस परायण का 24 घंटे अंखड पाठ की समाप्ति पूर्णाहुति उपरांत महाप्रसादी वितरण की गई, उपरोक्त आयोजन में महिला मंडल, श्रद्धालु भक्त शामिल हुये।यहां स्व.पं.श्री खैमचंद शास्त्री जी के सूक्ष्म संरक्षण में उनके पुत्र पं.श्री लखन मिश्रा के द्वारा पूजन हवन कराया गया।
रेलवे कालोनी से निकली शोभायात्रा
स्थानीय रेलवे स्टेशन कालोनी से भव्य श्री राम दरबार की झांकी की नगर में ढोल ढमाकों के साथ निकाली गई जो कि नगर के मुख्यबाजार और मार्गों से होती हुयी पुनः रेलवे कालोनी मंदिर पहुंची जहां महाआरती के बाद प्रसादी वितरण किया किया गया।
हाईस्कूल प्रांगण स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, भोला वर्मा के निवास पर अंखड रामायण पाठ किया गया वही सोनी मोहल्ला, श्री देव राधकृष्ण मंदिर, सब्जी मंडी, मोटर स्टेंड, श्री राम जानकी मंदिर, बसुरिया रोड पैट्रोल पंप के सामने डांग स्थित लखन वर्मा के कृषि फार्म में स्थापित श्री वाल हनुमान मंदिर, सांई चौराहा उपथाना में पंचमुखी हनुमान मंदिर, आदि अनेक स्थानों भंडारे महाप्रसादी, भजन कीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रम दिन भर चलते रहे
श्री राम मंडल ने जताया आभार
श्री हनुमानजी के जन्मोत्सव में ग्रुप के सभी सदस्यों,महिला मंडल एवं वार्ड वासियों का अद्भुत एवं सराहनीय योगदान रहा,के लिए श्रीराम मंडल ने सहृदय अभिनंदन आभार प्रकट किया एवं अपेक्षा व्यक्त करते हुये आगे भी सभी के सहयोग से ऐसे ही धार्मिक आयोजन होते रहेंगे,ऐसी प्रेरणा हम सभी को देती रहे