श्री हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा कल: घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर नगरवासियों को दे रहे युवा आमंत्रण

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप – नगर में इस वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव को और भी भव्य रूप में मनाया जा रहा है। 8 वर्ष की तरह 9 वर्ष भी श्रीराम जी के परम भक्त, संकटमोचन श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। यह शोभायात्रा दिनांक 13 अप्रैल, रविवार को शाम 4 बजे से वार्ड क्रमांक 1, होटल शिव विलास से शुभारंभ होगी। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों – स्टेशन रोड, मुख्य बाजार होते हुए मंगल बाजार स्थित काली मंदिर तक जाएगी, जहाँ इसका समापन होगा। 1 महीने पहले से शोभा यात्रा की तैयारी में लगे जोर शोर से युवा घर-घर जाकर पीले चावल एवं निमंत्रण पत्र देकर कर रहे क्षेत्र वासियों को आमंत्रित।
” समस्त हिन्दू समाज से मै अपील करता हू कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ अर्जित करें और इस अलौकिक शोभायात्रा को सफल बनाएं।
“आयोजक”
“रोहित सिंह राजपूत”